NTPC Q3 Results: महारत्न कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन ने वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 4571 .91 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 4476.25 करोड़ रुपए था. FY24 के अब तक 9 महीनों में कंपनी का नेट प्रॉफिट 12522.96 करोड़ रुपए रहा. यह शेयर 30 जनवरी के आधार पर 315 रुपए (NTPC Share Price Today) के स्तर पर बंद हुआ.
Table of Contents
स्टैंडअलोन आधार पर Q3 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Maharatna Company स्टैंडअलोन आधार पर ऑपरेशनल रेवेन्यू 39455 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले समान तिमाही में 41410 करोड़ रुपए था. FY24 के अब तक 9 महीनों में ऑपरेशनल इनकम 119453 करोड़ रुपए रही. नेट वर्थ Q3 के आधार पर 145435 करोड़ रुपए है जो एक साल पहले 136612 करोड़ रुपए था. एनुअल आधार पर EPS यानी अर्निंग पर शेयर 4.71 रुपए रहा जो एक साल पहले 4.62 रुपए था. नेट प्रॉफिट मार्जिन 11.59% रहा जो एक साल पहले 9.50% था. ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 20.40% रहा जो एक साल पहले 18.34% था. डेट टू असेट रेशियो 0.47% रहा.
कंसोलिडेटेड आधार पर Q3 Results
कंसोलिडेटेडे आधार पर नेट प्रॉफिट 5155 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 4776 करोड़ रुपए था. ऑपरेशनल रेवेन्यू 42820 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 44602 करोड़ रुपए था. नेट वर्थ 155744 करोड़ रुपए रहा. अर्निंग पर शेयर 5.32 रहा जो एक साल पहले 4.93 रुपए था. प्रॉफिट मार्जिन 12.16% रहा जो एक साल पहले 10.51% था. ऑपरेटिंग मार्जिन 21.41% रहा जो एक साल पहले 20.51% था. डेट टू असेट रेशियो 0.49% है.
NTPC Share Price History
नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) का शेयर 315 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 326 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई है. 30 जनवरी के क्लोजिंग आधार पर तीन महीने में इस स्टॉक में 35 फीसदी, छह महीने में 45 फीसदी और एक साल में 85 फीसदी का उछाल आया है. 2023 में इस स्टॉक ने 3 फरवरी को 162 रुपए का लो बनाया था. उसके मुकाबले यह डबल हो चुका है.
NTPC Dividend Details
महारत्न कंपनी ने 10 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 22.50 फीसदी यानी प्रति शेयर 2.25 रुपए के दूसरे अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. 22 फरवरी तक डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा. रिकॉर्ड डेट 6 फरवरी (NTPC Dividend Record Date) रखा गया है. इससे पहले FY24 में कंपनी ने 2.25 रुपए के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया था. डिविडेंड यील्ड 2.3 फीसदी है. इसका मतलब अगर 1000 रुपए का निवेश इस स्टॉक में किया जाता है तो हर साल 23 रुपए डिविडेंड के रूप में मिलेंगे.
DII की हिस्सेदारी घटी, FII की बढ़ी
शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो DII की हिस्सेदारी दिसंबर तिमाही के आधार पर 28.8% है. सितंबर तिमाही में यह 29.12%, जून तिमाही में 30.3% और मार्च तिमाही में 30.61% था. इस कैटिगरी में म्यूचुअल फंड ने अपनी हिस्सेदारी 19.34% से घटाकर 19.14% कर दिया है. अब 35 की जगह 38 MF स्कीम्स का पैसा इस स्टॉक में लगा है. FII की हिस्सेदारी दिसंबर तिमाही में 17.05% थी जो सितंबर तिमाही में 16.69% और जून तिमाही में 15.8% थी.
महारत्न कंपनी REC Ltd लॉन्ग टर्म के लिहाज से कैसा है? 2023 में दिया करीब 250% का मल्टीबैगर रिटर्न
1 साल में 325% रिटर्न देने के बाद REC Share में आएगा और उछाल, 40% रिटर्न के लिए जानें बड़ा टारगेट
Q3 रिजल्ट के बाद Bajaj Finance Share में क्या करें? जानिए 10 ब्रोकरेज की राय और टारगेट प्राइस
Q3 रिजल्ट के बाद Indian Bank Share के लिए ब्रोकरेज ने 30% बढ़ाया टारगेट, निवेश से पहले जानें डीटेल
Q3 में शानदार प्रदर्शन के बाद Vedanta Share पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, 40% रिटर्न के लिए करें BUY
Q3 में मुनाफा 5 गुना बढ़ा, JSW Steel Share में आगे क्या करें निवेशक?
Q3 रिजल्ट के बाद Canara Bank Share में खरीद की सलाह, जानें ब्रोकरेज का बड़ा टारगेट
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)