NTPC देश की सबसे बड़ी पावर जेनरेशन कंपनी है. इसकी इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 31 मार्च 2023 के आधार पर 72254 MW है. अगले 5 सालों में कंपनी की योजना 20000 MW कैपेसिटी ऐड करने की है. इस समय यह ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है. 7 मार्च के आधार पर शेयर का भाव 350 रुपए (NTPC Share Price Today) है. एक साल में इसने 100%, दो साल में 170% और तीन साल में 225% का दमदार रिटर्न दिया है. वैल्युएशन काफी अट्रैक्टिव है. ऐसे में लॉन्ग टर्म के निवेशक इसे पोर्टफोलियो का हिस्सा (Stocks to BUY) बना सकते हैं.
Table of Contents
पावर डिमांड तेजी से बढ़ रही है
NTPC Share पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश है. सेंट्रल इलेक्ट्रिसिटी अथॉरिटी के मुताबिक, भारत में पावर डिमांड FY23-32 के बीच 7% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन, इंडस्ट्रियलाइजेशन और पर कैपिटा पावर कंजप्शन में बढ़ोतरी से मांग को सपोर्ट मिल रहा है. पावर सेक्टर का फोकस अब रिन्यूएबल एनर्जी पर तेजी से बढ़ रहा है.
पावर सेक्टर में NTPC है टॉप पिक
सरकारी पावर कंपनियों का फाइनेंशियल्स मजबूत हो रहा है. डिस्ट्रीब्यूशन एफिशियंसी बेहतर हो रही है. FY24-32 के बीच 45 लाख करोड़ रुपए के कैपेक्स का प्लान है. Elara Capital ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस कैपेक्स के लिए PSU पावर कंपनियों का बैलेंसशीट बेहतर स्थिति में हैं. कैशफ्लो विजिबिलिटी बेहतर है. रिन्यूएबल एनर्जी की तरफ ट्रांजिशन बेहतर है. ब्रोकरेज ने पावर सेक्टर की कंपनियों में NTPC टॉप पिक रहा है.
NTPC Share Price Target
Sharekhan ने NTPC के लिए टारगेट प्राइस को बढ़ा दिया है. ब्रोकरेज ने अपने टारगेट को 365 रुपए से बढ़ाकर 425 रुपए कर दिया है. अभी यह शेयर 350 रुपए के स्तर पर है. ऐसे में टारगेट प्राइस इस स्तर से 20% से ज्यादा है. अगर आपको भी इस स्टॉक पर भरोसा है तो इसमें SIP की तरह निवेश कर सकते हैं. किसी भी कारण से अगर स्टॉक में गिरावट आती है तो उसमें निचले स्तर पर खरीदारी करते रहें. इससे ऐवरेज प्राइस नीचे रहेगा और मिलने वाला रिटर्न हाई रहेगा.
कैपेक्स और कैपेसिटी एडिशन का मिलेगा लाभ
शेयरखान ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि एनटीपीसी ने थर्मल पावर कैपेसिटी में एडिशन का प्लान बनाया है. पावर साइकिल पीक पर है. ऐसे में कैपेसिटी का एडिशन का लाभ मिलेगा. कैपेक्स की योजना है जिसके कारण अर्निंग ग्रोथ और कैशफ्लो हेल्दी होगा. रिन्यूएबल एनर्जी वर्टिकल के एक्सपैंशन का प्लान है. FY27 तक कंपनी का RE पोर्टफोलियो 20GW और FY32 तक यह 60GW तक ले जाने की योजना है. इससे EBITDA को सपोर्ट मिलेगा.
NTPC Share 40% डिस्काउंट पर है
सरकारी Power PSU स्टॉक्स प्राइवेट पावर कंपनियों के मुकाबले 35-40% तक डिस्काउंट पर मिल रहे हैं. ऐसे में आने वाले समय में तेजी को सपोर्ट मिलता दिख रहा है. शेयरखान ने एनटीपीसी को टॉप पावर पिक के रूप में चुना है. FY23-26 के बीच नेट प्रॉफिट का औसत ग्रोथ 11% और रिटर्न ऑन इक्विटी का ग्रोथ रेट 14% रहने की उम्मीद है. प्राइवेट कंपनियों के मुकाबले 45% तक डिस्काउंट पर शेयर है. डिविडेंड यील्ड भी 3% है जो हेल्दी है.
रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर भी है मेगा प्लान
एनटीपीसी 16.8 GW का न्यू थर्मल पावर कैपेसिटी एडिशन अगले 3 सालों में करने का लक्ष्य रखा है. 10 GW का थर्मल पावर कैपेसिटी अलग से कंस्ट्रक्शन फेज में है. रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर भी मेगा प्लान है. अभी कंपनी का RE पोर्टफोलियो 3.3 GW का है. FY27 तक इसे 20GW और FY32 तक 60GW पर पहुंचाने का लक्ष्य है. 7.8 GW का RE प्रोजेक्ट अंडर कंस्ट्रक्शन है. 11.6 GW प्लानिंग स्टेज में है.
मल्टीबैगर KPI Green Energy के लिए ब्रोकरेज ने दिया बड़ा टारगेट, 2 साल में दिया 900% का बंपर रिटर्न
NTPC Share Price History
एनटीपीस का शेयर 350 रुपए के स्तर पर है. 360 रुपए इसका ऑल टाइम हाई है. इस साल अब तक 13 फीसदी, तीन महीने में 25 फीसदी, छह महीने में 50 फीसदी, एक साल में 100 फीसदी, दो साल में 170 फीसदी, तीन साल 225 फीसदी, पांच साल में 185 फीसदी और 10 साल में 260 फीसदी का रिटर्न दिया है. डिविडेंड यील्ड 3% के करीब है.
DII, FII के पास है करीब 46% हिस्सेदारी
शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो दिसंबर तिमाही के आधार पर सरकार के पास 51.10% स्टेक है. FII की बात करें तो 17.05% थी जो सितंबर तिमाही में 16.69%, जून तिमाही में 15.80%, मार्च तिमाही में 15.61% और दिसंबर 2022 तिमाही में 15.67% थी. DII की हिस्सेदारी दिसंबर तिमाही में 28.70% थी. सितंबर तिमाही में 29.02%, जून तिमाही में 30.20%, मार्च तिमाही में 30.51% और दिसंबर 2022 तिमाही में 30.52% थी.
Huhtamaki India अब उड़ान भरने को तैयार, 55% रिटर्न के लिए ब्रोकरेज ने दिया बड़ा टारगेट
Savita Oil Technologies में दमदार फंडामेंटल के आधार पर खरीद की सलाह, टारगेट समेत पूरी डीटेल
Spandana Sphoorty करेगा कमाल, 46% रिटर्न के लिए ब्रोकरेज ने दिया अग्रेसिव टारगेट
Top ELSS Funds: इन 7 कारणों से करें निवेश, 1 साल में दिया 40% तक दमदार रिटर्न
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)