NTPC Share Price: महारत्न कंपनी नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) को लेकर ब्रोकरेज बुलिश नजर आ रहे हैं. इस PSU Stock में लॉन्ग टर्म के लिए निवेश की सलाह दी गई है. 27 सितंबर को यह शेयर 240 रुपए (NTPC Share Price Today) के स्तर पर है. एक महीने में 10 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. ICICI Direct ने इस स्टॉक में 12 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. आइए जानते हैं कि टारगेट प्राइस क्या है और इसके लिए ट्रिगर क्या है.
Table of Contents
पहले NTPC के बारे में जानें
NTPC देश की सबसे बड़ी पावर जेनरेशन कंपनी है. इसकी इंस्टॉल्ड कैपेसिटी 73000 मेगावाट (73 GW) है. देश की टोटल इंस्टॉल्ड पावर कैपेसिटी में कंपनी का शेयर 17 फीसदी है. पावर जेनरेशन में इसका मार्केट शेयर 24 फीसदी है. कंपनी का पावर जेनरेशन, खासकर रिन्यूएबल एनर्जी को लेकर अग्रेसिव प्लान है. 2032 तक कंपनी का लक्ष्य 130 GW की एनर्जी कंपनी बनने की है जिसमें रिन्यूएबल एनर्जी का योगदान 60 GW होगा.
NTPC Share Price Target
ICICI Direct ने NTPC के लिए लॉन्ग टर्म का टारगेट 300 रुपए का दिया है. वर्तमान स्तर से यह 25 फीसदी ज्यादा है. यह शेयर 240 रुपए पर है. 52 वीक का हाई 246 रुपए है जो इसने 20 सितंबर को बनाया था. 155 रुपए का 52 वीक लो इसने 28 सितंबर 2022 को बनाया था. कंपनी का मार्केट कैप 2.31 लाख करोड़ रुपए का है.
NTPC Share Price History
एनटीपीसी के शेयर प्रदर्शन की बात करें तो 1 महीने में इसने 10 फीसदी, तीन महीने में 30 फीसदी, छह महीने में 40 फीसदी, इस साल अब तक 45 फीसदी, एक साल में 50 फीसदी और तीन साल में 180 फीसदी का रिटर्न दिया है.
NTPC में क्यों करना चाहिए लॉन्ग टर्म के लिए निवेश?
एनटीपीसी एकमात्र कंपनी है जिसने कोल आधारित एनर्जी कैपेसिटी का विस्तार पिछले पांच सालों में किया है. वर्तमान में इसकी क्षमता 73000 MW की है. FY25-26 तक कंपनी 9300 MW की क्षमता और जोड़ लेगी. प्लांट अंडर कंस्ट्रक्शन है. इससे पावर जेनरेश में 11 फीसदी का सुधार आएगा. क्षमता विस्तार के कारण कंपनी FY23-FY26 के बीच कंपनी का इक्विटी ग्रोथ CAGR 9 फीसदी रहने का अनुमान है. FY3 में यह 77628 करोड़ रुपए का था जो FY26 तक बढ़कर 99 हजार करोड़ रुपए पर पहुंचने की उम्मीद है.
ग्रीन एनर्जी को लेकर है मेगा प्लान
ग्रीन एनर्जी को लेकर कंपनी का मेगा प्लान है. 2030 तक कंपनी की योजना 45-50 फीसदी एनर्जी प्रोडक्शन कैपेसिटी रिन्यूएबल एनर्जी से पूरा करने को लेकर है. 2032 तक कंपनी ने 60 हजार मेगावाट के रिन्यूएबल एनर्जी प्रोडक्शन का लक्ष्य रखा है. वर्तमान में कंपनी का इंस्टॉल्ड रिन्यूएनबल एनर्जी कैपेसिटी 3300 मेगावाट है. 5900 मेगावाट का प्रोजेक्ट अंडर कंस्ट्रक्शन है. 11000 मेगावाट का प्रोजेक्ट पाइपलाइन में है. FY26 तक मैनेजमेंट 20 हजार मेगावाट रिन्यूएनबल एनर्जी कैपेसिटी तक पहुंचने की उम्मीद जता रही है.
रिन्यूएबल एनर्जी पर बड़ा दांव
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि FY24-FY26 के बीच कंपनी ने 16000 मेगावाट रिन्यूएबल एनर्जी कैपेसिटी को ऐड करने का लक्ष्य रखा है. इससे ग्रीन पोर्टफोलियो बढ़ेगा और स्टॉक का री-रेटिंग होगा. उसके बाद हर साल 4000-5000 मेगावाट की क्षमता जोड़ने की योजना है. FY23-25 के दौरान कंपनी का प्रॉफिट और EBITDA 16.1% और 16% की दर से बढ़ने का अनुमान है.
1-3 महीने में Tata Consumer Share में बनेगा पैसा, 15% रिटर्न के लिए जानें मोतीलाल ओसवाल का Target
HDFC Bank लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है? Detailed फंडामेंटल ऐनालिसिस समेत ब्रोकरेज के Targets
3 महीने में कोहराम मचाएगा ₹25 वाला South Indian Bank स्टॉक, 5 साल बाद ब्रेकआउट; जानें टारगेट
Union Bank Of India मचाएगा धमाल, 3 महीने में दे सकता है 27% रिटर्न; पढ़ें पूरी डीटेल
25% रिटर्न के लिए खरीदें Karnataka Bank Share, 6 महीने में 80% उछला; जानें टारगेट समेत पूरी डीटेल
3 महीने में तगड़ा रिटर्न दिलाएगा NCC Share, जानें टारगेट और निवेश की पूरी स्ट्रैटिजी
Indian Bank Share में बन रहा कमाई का मौका, 3 महीने में 15% के दमदार रिटर्न के लिए जानें टारगेट
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)