Union Bank of India मचाएगा धमाल, 3 महीने में दे सकता है 27% रिटर्न; पढ़ें पूरी डीटेल

MoneyNFO

Updated on:

Stock Market
Union Bank of India Share Price Target for short term

Union Bank of India Share Price Target: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में जबरदस्त तेजी है. ओवरऑल PSU Stocks में जबरदस्त एक्शन है. इस सेगमेंट के स्टॉक्स ने कई सालों का ब्रेकआउट दिया है. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया इनमें एक है. 20 सितंबर के आधार पर यह शेयर 99.60 रुपए (Union Bank of India Share Price Today) के स्तर पर है. कारोबार के दौरान इसने 102.80 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया है. मार्च 2018 के बाद यह स्टॉक पहली बार 100 रुपए के पार पहुंचा है.

Union Bank of India Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने इस स्टॉक को शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए चुना है. 1-3 महीने के लिहाज से खरीदारी की सलाह है. 88 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है और 127 रुपए का टारगेट दिया गया है. रिस्क रिवार्ड रेशियो हेल्दी है. 27 फीसदी अपसाइड की जगह 12 फीसदी का डाउनसाइड रिस्क है.

वॉल्यूम के साथ दिया है ब्रेकआउट

टेक्निकल ऐनालिसिस में ब्रोकरेज ने कहा कि विकली चार्ज पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के शेयर ने ट्रेंड लाइन ब्रेकआउट दिया है. वॉल्यूम में जबरदस्त उछाल है जो इस तेजी को सपोर्ट करता हुआ नजर आ रहा है. ओवरऑल PSU Banks में खरीदारी का माहौल है जिसका सपोर्ट अलग से मिलेगा.

लॉन्ग टर्म में भी कमाल करेगा Union Bank of India

लॉन्ग टर्म के लिहाज से भी यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India Share Price) अच्छा शेयर है. वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में बैंक के नेट प्रॉफिट में 108 फीसदी का सालाना उछाल दर्ज किया गया था. मार्जिन रेशियो बेहतर हुआ है और प्रोविजनिंग में गिरावट आई है. रिकवरी में सुधार आया है. असेट क्वॉलिटी बेहतर होने की उम्मीद है. ब्रोकरेज का मानना है कि FY23-25 के बीच यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की कमाई 34% CAGR से बढ़ेगी. रिटर्न ऑन असेट्स और रिटर्न ऑन इक्विटी वित्त वर्ष 2025 तक 1.0%/17.6% पर पहुंच सकता है. ब्रोकरेज ने लॉन्ग टर्म के लिए जुलाई में 110 रुपए का टारगेट दिया था जिसे बढ़ा दिया गया है.

Union Bank of India Share Price History

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के स्टॉक प्रदर्शन की बात करें तो 20 सितंबर के आधार पर एक हफ्ते में इस स्टॉक में 10 फीसदी, एक महीने में 5.40 फीसदी, तीन महीने में 40 फीसदी, छह महीने में 55 फीसदी, इस साल अब तक 24 फीसदी, एक साल में 110 फीसदी, तीन साल में 270 फीसदी का उछाल आया है. पांच साल बाद यह शेयर 100 रुपए के पार पहुंचा है.

NIFTY PSU BANK इंडेक्स छह महीने में 40% उछला

ओवरऑल इंडेक्स के प्रदर्शन की बात करें तो NIFTY PSU BANK इंडेक्स इस समय ऑल टाइम हाई पर है. 20 सितंबर के आधार पर एक महीने में इस इंडेक्स में करीब 13 फीसदी, तीन महीने में 25 फीसदी, छह महीने में 40 फीसदी, इस साल अब तक 20 फीसदी, एक साल में 60 फीसदी, दो साल में 118 फीसदी, तीन साल में 288 फीसदी और पांच साल में 82 फीसदी का उछाल आया है.

25% रिटर्न के लिए खरीदें Karnataka Bank Share, 6 महीने में 80% उछला; जानें टारगेट समेत पूरी डीटेल

3 महीने में तगड़ा रिटर्न दिलाएगा NCC Share, जानें टारगेट और निवेश की पूरी स्ट्रैटिजी

Bank Of Baroda लॉन्ग टर्म निवेशकों को करेगा मालामाल, 25-30% रिटर्न के लिए करें BUY; जानें टारगेट समेत पूरी डीटेल

Indian Bank Share में बन रहा कमाई का मौका, 3 महीने में 15% के दमदार रिटर्न के लिए जानें टारगेट

SIP के लिए Top-5 Small Cap Funds, ₹10 हजार से तैयार हुआ 45 लाख का फंड

How To Pick Best Small Cap Funds और इन फंड्स में कितना निवेश करना चाहिए?

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)