NMDC Share Price Target: नवरत्न कंपनी एनएमडीसी का भविष्य उज्ज्वल नजर आ रहा है. आयरन ओर की मांग बढ़ रही है. इसके साथ में वॉल्यूम और प्राइस में भी उछाल आ रहा है, जिसका भरपूर फायदा इस PSU Stock को मिल रहा है. 11 अक्टूबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर यह शेयर 150 रुपए (NMDC Share Price) पर था. घरेलू ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने इसमें खरीद की सलाह दी है. जानिए नया टारगेट प्राइस क्या है.
Table of Contents
कैपेसिटी एक्सपैंशन का मिलेगा लाभ
Navratna Company को कुमारस्वामी माइन के कैपेसिटी एक्सपैंशन की मंजूरी कभी भी मिल सकती है. इस मंजूरी के बाद यहां प्रोडक्शन कैपेसिटी 7mtpa से बढ़कर 10mtpa तक पहुंच जाने की उम्मीद है. इसके कारण चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी को एडिशनल कैपेसिटी का लाभ मिलता दिखेगा. ग्लोबल मार्केट में आयरन ओर की कीमत में तेजी आ रही है. इसका फायदा भी कंपनी को मिल रहा है.
NMDC Share Price Target
घरेलू ब्रोकरेज फर्म NUVAMA का मानना है कि FY24E/25E के बीच कंपनी का EBITDA 23%/20% रह सकता है. रिपोर्ट में यह भी कहा कि गया कि निवेशकों को FY24 में 15 रुपए का स्पेशल डिविडेंड भी मिल सकता है. तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए टारगेट प्राइस को 143 रुपए से 31 फीसदी बढ़ाकर 188 रुपए (NMDC share new target) कर दिया गया है. इसमें स्पेशल डिविडेंड को बाहर रखा गया है. 11 अक्टूब के भाव के आधार पर नया टारगेट 25 फीसदी ज्यादा है.
वॉल्यूम में ग्रोथ का किस तरह मिलेगा फायदा?
NMDC के सेल्स वॉल्यूम की बात करें तो वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में सालाना आधार पर 27 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया. मैनेजमेंट का फोकस काम चल रहे माइन्स से प्रोडक्शन और इवैकुएशन को बढ़ाने पर है. दिसंबर तिमाही तक कुमारस्वामी माइन, कर्नाटक से ज्यादा माइनिंग की मंजूरी मिल सकती है. FY24/FY25 में वॉल्यूम ग्रोथ 6%/9% रह सकता है.
प्राइस में तेजी का किस तरह मिलेगा फायदा?
प्राइस ग्रोथ की बात करें तो FY24E/25E में आयरन ओर की कीमत में 14%/7% की बढ़ोतरी की उम्मीद है. चीन से स्टील प्रोडक्शन कट में किसी तरह की कटौती की उम्मीद नहीं है. इसके कारण ग्लोबल मार्केट में आयरन ओर की कीमत बढ़ रही है. आयरन ओर से मुख्य रूप से स्टील का निर्माण होता है.
NMDC Share Price History
NMDC Share के प्रदर्शन की बात करें तो 13 अक्टूबर के आधार पर 1 हफ्ते में करीब 9 फीसदी, एक महीने में करीब 12 फीसदी, तीन महीने में करीब 43 फीसदी, इस साल अब तक 29 फीसदी और एक साल में 23 फीसदी का उछाल आया है. 52 वीक का हाई 160 रुपए का है जो इसने 12 अक्टूबर को बनाया था. 52 वीक का लो 92 रुपए का है.
NMDC का फाइनेंशियल आउटलुक
फाइनेंशियल की बात करें तो FY24 के लिए रेवेन्यू को ब्रोकरेज ने 20.4 फीसदी बढ़ाकर 21148.4 करोड़ रुपए कर दिया है. EBITDA को 22.9 फीसदी बढ़ाकर 8118.1 करोड़ रुपए कर दिया है. प्रॉफिट 23 फीसदी बढ़ाकर 6526.1 करोड़ रुपए कर दिया है. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 23 फीसदी बढ़ाकर 22.3 रुपए प्रति शेयर कर दिया है.
वैल्युएशन लगातार आकर्षक हो रही है
वैल्युएशन की बात करें तो FY23 में P/E मल्टीपल 10.3 टाइम्स था. अगले तीन सालों में यह घटकर 6.7, 6.6 और 6 टाइम्स पर आने की उम्मीद है. FY23 में EV/EBITDA 6.2 टाइम्स था. अगले तीन सालों में यह 4.3 टाइम्स, 3.9 टाइम्स और 3.1 टाइम्स रहने की उम्मीद है. डिविडेंड यील्ड FY23 में 4.4 फीसदी थी. अगले तीन फिस्कल में यह 10 फीसदी, 4.7 फीसदी और 4.7 फीसदी रहने की उम्मीद है. Price/BV FY23 में 2 टाइम्स था. अगले तीन सालों में यह घटकर 1.8 टाइम्स, 1.5 टाइम्स और 1.3 टाइम्स पर आने की उम्मीद है.
NMDC Share का रिटर्न रेशियो आउटलुक
RoAE यानी रिटर्न ऑन ऐवरेज इक्विटी FY23 में 27.5 फीसदी था. अगले तीन फिस्कल में यह 27.9 फीसदी, 25.1 फीसदी और 23.2 फीसदी रहने की उम्मीद है. FY23 में RoE यानी रिटर्न ऑन इक्विटी 27.5 फीसदी था. यह बढ़कर 27.9 फीसदी, 25.1 फीसदी और 23.2 फीसदी होने की उम्मीद है. FY23 में रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड 30.5 फीसदी था. यह बढ़,कर 36.7 और 33.1 फीसदी होने की उम्मीद है.
Titan Share के लिए मोतीलाल ओसवाल का टारगेट, फंडामेंटल ऐनालिसिस समेत पूरी डीटेल
Adani Wilmar Share में BUY की सलाह, 70% के तगड़े रिटर्न के लिए मिला यह टारगेट
NTPC से ऑर्डर मिलने के बाद Sterling And Wilson पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% रिटर्न के लिए जानें टारगेट
Tatva Chintan Pharma Share रिकॉर्ड लो पर, 25% रिटर्न के लिए जानें ICICI सिक्योरिटीज का Target
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)