RVNL Share: मेगा कैपिटल एक्सपेंडिचर के कारण रेलवे स्टॉक्स जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं. FY24 के लिए इंडियन रेलवे ने 2.6 लाख करोड़ के कैपेक्स का बजट एलोकेशन किया है. RVNL यानी रेल विकास निगम लिमिटेड जैसे स्टॉक्स को इसका जबरदस्त लाभ मिलेगा. 200 रुपए के हाई पर पहुंचने के बाद यह शेयर करीब 18% करेक्ट होकर 165 रुपए (RVNL Share Price Today) पर है. एकबार फिर यह शेयर तेजी को तैयार है.
Table of Contents
RVNL रेलवे के लिए क्या करती है?
RVNL एक पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज है. यह रेलवे के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर संबंधित प्रोजेक्ट को पूरा करती है. इसमें न्यू लाइन, गॉग कंवर्सन, लाइन डबल-ट्रिपल, रेलवे इलेक्ट्रिफिकेशन, हिल एरिया में रेलवे प्रोजेक्ट्स, इंस्टीट्यूशनल बिल्डिंग, मेगा ब्रिज बिल्डिंग, मेट्रो रेल संबंधित काम करना कंपनी की एक्सपर्टीज है. इसे नवरत्न का दर्जा मिला हुआ है.
अब तक 1 लाख करोड़ का प्रोजेक्ट पूरा किया
RVNL की स्थापना 2003 में हुई थी. उस समय से लेकर अब तक कंपनी ने 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स को एग्जीक्यूट किया है. कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, 462 न्यू लाइन बनाए गई है. 4293 किलोमीटर की लाइन डबल की गई. 2101 किलोमीटर लाइन के लिए गॉग कंवर्जन किया गया. 8782 किलोमीटर का इलेक्ट्रिफिकेशन किया गया. 13 वर्कशॉप बनाए गए हैं.
RVNL Share का ऑर्डर बुक जबरदस्त
नवरत्न कंपनी का ऑर्डर बुक हेल्दी है और रेवेन्यू विजिबिलिटी मीडियम-टू-लॉन्ग टर्म के लिए शानदार है. जून 2023 के आधार पर रेल विकास निगम लिमिटेड का ऑर्डर बुक 65000 करोड़ रुपए का है. यह FY23 की कंसोलिडिटेड सेल्स के मुकाबले 3.2 गुना ज्यादा है. किर्गिस्तान सरकार के साथ MoU किया गया है. शॉर्ट टर्म में यहां से 20 हजार करोड़ के ऑर्डर मिलने की उम्मीद है. कंपनी का लक्ष्य 1 लाख करोड़ के ऑर्डर बुक को तैयार करने की है.
रेलवे के मेगा कैपेक्स का मिलेगा फायदा
RVNL का ऑर्डर बुक मीडियम-टू-लॉन्ग टर्म में हेल्दी रहने की उम्मीद है क्योंकि इंडियन रेलवे का मेगा कैपेक्स प्लान है. FY24 में बजट में 2.6 लाख करोड़ का एलोकेशन किया गया है. इससे रेलवे का मॉडर्नाइजेशन किया जाएगा और कंपनी सबसे बड़ा बेनिफिशियरी होगा. कंपनी का रसियन कंपनी TMH के साथ ज्वाइंट वेंचर है जिसे 120 वंदे भारत बनाने का ऑर्डर मिला है.
रेलवे खुलकर खर्च करने को तैयार
इंडियन रेलवे ने FY24 के लिए ऑपरेटिंग रेशियो को 98.45% रखने का लक्ष्य किया है. मतलब, हर 100 रुपए की कमाई पर 98.45 रुपए खर्च किए जाएंगे. रेलवे के खर्च की बात करें तो 1275 स्टेशन का री-डेवलपमेंट अमृत भारत योजना के तहत किया जाएगा. 100 परसेंट इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा किया जाएगा. 75 वंदे भारत एक्सप्रेस टेन का संचालन शुरू किया जाएगा.
वैल्युएशन कैसा है?
वैल्युएशन के लिहाज से डेट/ इक्विटी रेशियो 98 फीसदी है. AAA की शानदार रेटिंग मिली है. FY23 में कंपनी के सेल्स और प्रॉफिट का ग्रोथ सालाना आधार पर 4%/28% रहा था. वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में RVNL ने दमदार रिजल्ट पेश किया. सेल्स और प्रॉफिट ग्रोथ सालाना आधार पर 20.1%/15.3% रहा. यह आंकड़ा 5571 करोड़ रुपए और 343 करोड़ रुपए रहा.
RVNL Share Price Target
29 सितंबर के आधार पर रेल विकास निगम लिमिटेड का शेयर 165 रुपए पर है. 12 सितंबर को इसने 200 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. उसी दिन स्मॉलकैप, मिडकैप में जबरदस्त प्रॉफिट बुकिंग हुई. जिसके बाद करेक्शन का दौर शुरू हुआ और यह 35 रुपए करेक्ट हुआ. SBI Securities ने अगले 3 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है और 188 रुपए का टारगेट दिया है. वर्तमान स्तर से यह करीब 15 फीसदी ज्यादा है.
RVNL Share Price History
RVNL के प्राइस हिस्ट्री की बात करें तो 29 सितंबर के आधार पर एक महीने में 31 फीसदी, तीन महीने में 35 फीसदी, छह महीने में 150 फीसदी, 1 साल में 400 फीसदी और तीन साल में 750 फीसदी का बंपर उछाल आया है.
इस साल 3 बार ब्रोकरेज ने दी खरीद की सलाह
RVNL शेयर को लेकर एसबीआई सिक्योरिटीज ने इस साल 3 बार रेकमेंडेशन दिया है. दिसंबर 2022 में जब शेयर 64 रुपए पर था तब खरीद का सलाह दी गई थी. फरवरी में जब शेयर 73 रुपए पर था तब खरीद की सलाह दी गई थी. जून में जब शेयर 120 रुपए पर था तब खरीद की सलाह दी गई थी.
Ujjivan Small Finance Bank का शेयर 16% डिस्काउंट पर मिल रहा, 6 महीने में दिया 120% का रिटर्न
NTPC Share में 12 महीने के लिए करें खरीदारी, ICICI Direct ने 25% रिटर्न के लिए दिया यह टारगेट
1-3 महीने में Tata Consumer Share में बनेगा पैसा, 15% रिटर्न के लिए जानें मोतीलाल ओसवाल का Target
HDFC Bank लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है? Detailed फंडामेंटल ऐनालिसिस समेत ब्रोकरेज के Targets
3 महीने में कोहराम मचाएगा ₹25 वाला South Indian Bank स्टॉक, 5 साल बाद ब्रेकआउट; जानें टारगेट
Union Bank Of India मचाएगा धमाल, 3 महीने में दे सकता है 27% रिटर्न; पढ़ें पूरी डीटेल
25% रिटर्न के लिए खरीदें Karnataka Bank Share, 6 महीने में 80% उछला; जानें टारगेट समेत पूरी डीटेल
3 महीने में तगड़ा रिटर्न दिलाएगा NCC Share, जानें टारगेट और निवेश की पूरी स्ट्रैटिजी
Indian Bank Share में बन रहा कमाई का मौका, 3 महीने में 15% के दमदार रिटर्न के लिए जानें टारगेट
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)