Sanghvi Movers Share Price Target: सांघवी मूवर्स एशिया की सबसे बड़ी और दुनिया की छठी सबसे बड़ी क्रेन रेंटल कंपनी है. कंपनी के पास 346 मीडियम-टू-लार्ज साइज हेवी ड्यूटी क्रेन्स हैं. इन क्रेन्स की क्षमता 40-1000 MT तक है. ओवरऑल डोमेस्टिक रेंटल क्रेन मार्केट में इसका शेयर 40-45% है. बड़ क्रेन्स सेगमेंट में इसका मार्केट शेयर तो 60-65% तक है. 6 जून के आधार पर यह शेयर 1040 रुपए के स्तर पर है. 2 साल में इस स्टॉक ने 430% का रिटर्न दिया है. ब्रोकरेज ने मजबूत आउटलुक के आधार पर 70% अपसाइड (Stocks to BUY) का टारगेट दिया है.
Table of Contents
FY24 में कंपनी का ओवरऑल प्रदर्शन कैसा रहा?
FY24 में Sanghvi Movers ने अच्छा प्रदर्शन किया है. पूरे वित्त वर्ष का टर्नओवर 647 करोड़ रुपए, नेट प्रॉफिट 188 करोड़ रहा. 334 करोड़ का कैपेक्स भी पूरा किया गया. कुल 34 नए क्रेन खरीदे गए. कंपनी पर कुल 287 करोड़ का नेट डेट है. डेट-टू-इक्विटी रेशियो 0.28% है. विंड मिल्स से सबसे ज्यादा 49% रेवेन्यू आया है. इसके अलावा पावर, रिफाइनरी एंड गैस, स्टील, सीमेंट, EPC प्रोजेक्ट्स से कंपनी को काम मिलता है. 14 अप्रैल के आधार पर ऑर्डर बुक 426 करोड़ रुपए का है.
ये भी पढ़ें…
2 साल में 150% रिटर्न देने वाले NMDC पर ब्रोकरेज का कायम है भरोसा, दिया यह बड़ा टारगेट
विंड एनर्जी सेगमेंट की तेजी का मिलेगा बड़ा फायदा
Sanghvi Movers का 50% रेवेन्यू विंड पावर सेगमेंट से आता है और यह सेगमेंट तेजी से ग्रोथ कर रहा है. NEP यानी नेशनल इलेक्ट्रिसिटी प्लान के मुताबिक, भारत की विंड एनर्जी कैपेसिटी FY32 तक 122GW पर पहुंच जाएगी जो FY24 में 46GW है. मतलब, हर साल करीब 10GW विंड एनर्जी सेट-अप का इंस्टॉलेशन किया जाएगा. इसका बड़ा फायदा सांघवी मूवर्स को मिलेगा.
पिछले 3 सालों में 34% CAGR से बढ़ा ऑर्डर बुक
पिछले तीन सालों में यानी FY22, 23, FY24 में भारत में 1.1GW, 2.3GW, 3.3GW की विंड एनर्जी कैपेसिटी इंस्टॉल की गई. इस दौरान Sanghvi Movers का ऑर्डर बुक 34% की औसत दर से बढ़ी. इन 3 सालों में कंपनी का ऑर्डर बुक 236 करोड़, 299 करोड़ और 426 करोड़ रुपए रहा. इसके अलावा कंपनी विंड एनर्जी प्रोजेक्ट्स में EPC वर्क्स की तरफ डायवर्सिफिकेशन कर रही है. ईपीसी वर्क प्रोजेक्ट्स कम कैपिटल इंटेंसिव और हाई मार्जिन वाला बिजनेस होता है. EPC रेवेन्यू को FY25 में दस गुना बढ़ाकर 250 करोड़ करने की है जो FY24 में 25 करोड़ है.
ये भी पढ़ें…
Q4 रिजल्ट के बाद Tata Steel में क्या करें निवेशक? ऑल टाइम हाई पर स्टॉक
Sanghvi Movers Share Price Target
ऐसे में जबरदस्त आउटलुक के कारण ब्रोकरेज फर्म Nirmal Bang ने इस स्टॉक (Sanghvi Movers Share) को दमदार फंडामेंटल के आधार पर चुना है. 1750 रुपए का टारगेट दिया गया है जो FY26 की अनुमानित EV/EBITDA के मुकाबले 14X मल्टीपल पर है. ब्रोकरेज ने कहा कि मिडकैप कैपिटल गुड्स बास्केट का मल्टीपल 19x है. उसके मुकाबले यह 25% डिस्काउंट पर टारगेट दिया गया है. अभी यह शेयर 1040 रुपए के स्तर पर है. इस स्तर से टारगेट करीब 70% ज्यादा है.
FII, DII लगातार बढ़ा रहे अपनी हिस्सेदारी
मार्च 2024 के आधार पर Sanghvi Movers के शेयर में FII की हिस्सेदारी 2.49% है जो पिछली तिमाहियों में 2.12%, 1.99%, 1.64% और मार्च 2023 में 1.47% थी. DII की हिस्सेदारी मार्च 2024 के आधार पर 2.59% है. पिछली तिमाहियों में यह 1.62%, 1.77%, 1.73% और मार्च 2023 के आधार पर 1.68% है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)
Post Office MIS Scheme: 1000 रुपए से खुलवा सकते हैं अकाउंट, हर महीने होगी कमाई
रिटायरमेंट के लिए तैयार करना है फंड! जानें PPF और EPF में कहां मिलेगा ज्यादा फायदा
मोदी सरकार 3.0 के बीच ब्रोकरेज ने अगले 2-3 सालों के लिए चुने ये 5 PSU Stocks