Sansera Engineering Share Price Target: साल 2023 ऑटो सेक्टर के लिए शानदार रहा. निफ्टी ऑटो इंडेक्स में करीब 40% की शानदार मजबूती दर्ज की गई. ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने ऑटो एंशिलियरी कंपनी सनसेरा इंजीनियरिंग में कवरेज (Stocks to BUY) की शुरुआत की है. 21 दिसंबर के आधार पर यह शेयर 960 रुपए के स्तर पर है. इस साल अब तक इसने 30% का रिटर्न दिया है. सितंबर 2021 में इसका आईपीओ 744 रुपए के स्तर पर आया था.
Table of Contents
क्या करती है Sansera Engineering
सबसे पहले कंपनी (Sansera Engineering) के बारे में जानते हैं. यह कंपनी कंप्लेक्स एंड क्रिटिकल प्रिसिजन बनाती है. यह ऑटोमोटिव एंड नॉन-ऑटोमोटिव, दोनों सेक्टर के लिए काम करती है. कंपनी की स्ट्रेंथ डिजाइन, इंजीनियरिंग, मशीन बिल्डिंग एंड ऑटोमेशन है. यह कंपनी टू-व्हीलर, फोर-व्हीकल, इलेक्ट्रिक, कमर्शियल , ऑफरोड, एग्रीकल्चर और एयरोस्पेस को कैटर करती है.
क्लाइंट लिस्ट में देश-दुनिया की दिग्गज कंपनियां शामिल
सनसेरा इंजीनियरिंग (Sansera Engineering Share) के क्लाइंट लिस्ट की बात करें तो इसमें बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर, आयशर मोटर, ट्रायम्फ मोटरट, हार्ले डेविडसन, हीरो मोटोकॉर्प, मारुती, टाटा मोटर्स, होंडा, डायमलर, टोयोटा, बोइंग, एयरबस, JCB, HAL, कमिंस ग्लोबल जैसी दिग्गज कंपनियां हैं जो दोपहिया, कमर्शिय एंड पैसेंजर व्हीकल और एयरोस्पेस से हैं. रेवेन्यू डीटेल की बात करें तो FY24 की पहली छमाही के आधार पर 70% भारत से, 18% यूरोप से आता है.
Sansera Engineering Share Price Target
एक्सिस सिक्योरिटीज ने कवरेज की शुरुआत की है और पहला टारगेट 960 रुपए का दिया है. अभी यह शेयर 760 रुपए है. टारगेट 25% ज्यादा है. बाजार की रैली में यह शेयर 998 रुपए तक पहुंचा था जो इसका ऑल टाइम हाई है. 52 वीक का लो 682 रुपए है और ऑल टाइम लो 548 रुपए है. सितंबर 2021 में इसका आईपीओ आया था और इश्यू प्राइस 744 रुपए था.
DII, FII के पास 54% हिस्सेदारी
इंस्टीट्यूशनल निवेशकों की हिस्सेदारी की बात करें तो Sansera Engineering Share सितंबर तिमाही के आधार पर FII की हिस्सेदारी घटकर 29% पर आ गई. जून तिमाही में यह 30.34% और सितंबर 2022 में 39.58% थी. DII की हिस्सेदारी बढ़कर 25.11% पर पहुंच गई. जून तिमाही में यह 24.3% और सितंबर 2022 में 15.99% थी. 5 म्यूचुअल फंड स्कीम ने इस स्टॉक में निवेश किया है. कुल मिलाकर DII, FII के पास 54% के करीब हिस्सेदारी है. प्रमोटर की हिस्सेदारी 35% पर स्थिर है.
Senco Gold Share देगा छप्परफाड़ रिटर्न, जुलाई में आया था IPO; अब तक 75% उछला, जानें अगला टारगेट
KFin Technologies Share में 25% टारगेट के साथ कवरेज की शुरुआत, फंडामेंटल के साथ पूरी डीटेल
6 महीने में 25% का तगड़ा रिटर्न देगा DCB Bank Share, जानें टारगेट प्राइस डीटेल
Muthoot Microfin IPO: 18-20 दिसंबर के बीच निवेश का मौका, पीयर्स के मुकाबले सस्ता है इश्यू प्राइस
DOMS Industries IPO: ब्रोकरेज ने दी सब्सक्राइब की सलाह, जानिए कंपनी का आउटलुक और निवेश की डीटेल
Puravankara Share का लॉन्ग टर्म आउटलुक कैसा है? जानें टारगेट प्राइस और फंडामेंटल ऐनालिसिस
Tata Power Share लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है? जानें 2025 का टारगेट और फंडामेंटल डीटेल
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)