SBFC Finance Share Price Target: नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी एसबीएफसी फाइनेंस ने 27 अप्रैल को चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया. इसके बाद ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह (Stocks to BUY) दी है और 30% अपसाइड का बड़ा टारगेट दिया है. यह शेयर इस समय 88 रुपए (SBFC Finance Share Price) के स्तर पर है. अगस्त 2023 में इस एनबीएफसी का आईपीओ आया था जिसका इश्यू प्राइस 57 रुपए था. आइए इस स्टॉक में निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं.
Table of Contents
SBFC Finance Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, चौथी तिमाही (SBFC Finance Q4 Results)में एसबीएफसी फाइनेंस का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 72% और तिमाही आधार पर 15% उछाल के साथ 73 करोड़ रुपए रहा. AUM यानी असेट अंडर मैनेजमेंट 38% सालाना और 6% तिमाही ग्रोथ के साथ 6822 करोड़ रुपए रहा. ग्रॉस NPA 2.43% रहा. रिटर्न ऑन असेट्स (AUM) 83 bps और 25 bps सुधार के साथ 4.56% रहा.
SBFC Finance Share में खरीद की सलाह
ICICI Securities ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इस एनबीएफसी का फाइनेंशियल परफॉर्मेंस लगातार हेल्दी बना हुआ है. AUM यानी लोन बुक का ग्रोथ हेल्दी है. 40% का लोन ग्रोथ दर्ज किया गया जबकि मैनेजमेंट का गाइडेंस 20%-28% का था. कॉस्ट-टू-AUM लगातार घट रहा है. यह एनबीएफसी अपने इंटरेस्ट रेट को भी सक्सेसफुली हाइक कर पाने में सक्षम है. इसके कारण Q4 में असेट यील्ड में 112bps का बड़ा जंप दर्ज किया गया. ग्रॉस NPA तिमाही आधार पर 5 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 2.43% रहा. मैनेजमेंट का विश्वास है कि आने वाले समय में यह 2.5% के नीचे मेंटेन रहेगा.
SBFC Finance पर क्यों है ब्रोकरेज का भरोसा?
SBFC Finance लगातार हेल्दी रिजल्ट पेश कर रहा है. दरअसल, इसका प्रजेंस 15 से अधिक स्टेट्स में है. ब्रांच एक्सपैंशन अग्रेसिव है. Q4 में 6 नए ब्रांच जोड़े गए और यह संख्या 183 पर पहुंच गई है. किसी भी स्टेट का AUM में शेयर 20% से अधिक नहीं है जो जियोग्रॉफिकल डायवर्सिटी को दिखाता है. इसका फोकस MSME सेक्टर पर ज्यादा है. एनबीएफसी को 6 इंडिपेंडेंट वर्टिकल में बांटा गया है जिसके लीडर्स काफी अनुभवी और एफिशिएंट हैं. Q4 में कंपनी ने 4.6% का ऑल टाइम हाई रिटर्न ऑन असेट्स (ROA) और 11.9% का रिटर्न ऑन ऐवरेज इक्विटी पेश किया.
SBFC Finance Share Price Target
ICICI Securities ने तमाम फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए और जबरदस्त आउटलुक के कारण BUY की सलाह दी है और 115 रुपए का टारगेट दिया है. अभी यह शेयर 88 रुपए के स्तर पर है. ऐसे में टारगेट प्राइस 30% ज्यादा है. 5 मार्च 2024 को एनबीएफसी का शेयर 98 रुपए के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था. वहां से यह करीब 10 % नीचे है. 14 मार्च को इसने 72 रुपए का ऑल टाइम लो बनाया था. अगस्त 2023 में इसका 57 रुपए पर IPO आया था. NSE पर 82 रुपए पर लिस्टिंग हुई थी.
HDFC Manufacturing Fund के NFO में 10 मई तक निवेश का मौका, इन्वेस्ट करने से पहले जानें पूरी डीटेल
Q4 में HDFC Bank का मुनाफा 37% बढ़ा, 60% अपसाइड का मिला टारगेट
Angel One का उज्ज्वल है भविष्य, मोतीलाल ओसवाल ने 50% अपसाइड का दिया टारगेट
Kilburn Engineering लॉन्ग टर्म में मचाएगा धमाल, 1 साल में 270% रिटर्न; जानें टारगेट
PVR Inox Share रिकॉर्ड लो पर पहुंचा , 65% के जोरदार रिटर्न के साथ BUY की सलाह
Jefferies को पसंद है ये 3 दमदार Defence Stocks, लॉन्ग टर्म के निवेशक खरीद कर सो जाएं
Marksans Pharma डबल करेगा आपका पैसा, 1 साल में 110% रिटर्न; जानें बड़ा टारगेट
Sunteck Realty पर कई ब्रोकरेज को भरोसा, लॉन्ग टर्म में 70% अपसाइड तक का मिला टारगेट
Coal India के बिना भारत की एनर्जी जरूरत को पूरा करना असंभव, बड़े टारगेट के साथ BUY की सलाह
Zomato के शेयर पर ब्रोकरेज सुपर-डुपर बुलिश, ₹300 तक जाएगा भाव; निवेश की पूरी डीटेल
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)