SKF India share price: एसकेएफ इंडिया ऑटो एंशिलियरी कंपनी है जो मुख्य रूप से बियरिंग बनाती है. 31 अगस्त के आधार पर यह शेयर 5180 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 5535 रुपए और न्यूनतम स्तर 3960 रुपए है. ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट इस स्टॉक को लेकर अग्रेसिव है और लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए बड़ा टारगेट दिया है. इस आर्टिकल में कंपनी क्या करती है, ब्रोकरेज ने क्या टारगेट प्राइस दिया है, फंडामेंटल कैसा है और बिजनेस आउटलुक समेत निवेश की ओवरऑल स्ट्रैटिजी जानेंगे.
Table of Contents
कंपनी क्या करती है?
SKF India ऑटोमोटिव एंड इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग सॉल्यूशन प्रोवाइड करने वाली देश की लीडिंग कंपनी है. कंपनी मुख्य रूप से पांच टेक्नोलॉजी- बियरिंग, सील्स, लुब्रिकेशन, कंडिशन मॉनिटरिंग और मेंटिनेंस एंड सर्विसेज का काम करती है. शुरुआत में इसकी पहचान बॉल-बेयरिंग बनाने वाली कंपनी के रूप में थी. समय के साथ अब यह इंजीनियरिंग कंपनी बन गई है.
SKF India Share Price Target
यह शेयर 5175 रुपए के स्तर पर है. ब्रोकरेज ने 6400 रुपए का बड़ा टारगेट दिया है. वर्तमान स्तर से यह करीब 25 फीसदी ज्यादा है. एक महीने में इस स्टॉक में साढ़े तीन फीसदी की गिरावट आई है. बीते तीन महीने में इसने 17 फीसदी, इस साल अब तक 15 फीसदी और बीते तीन सालों में 218 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Mutual Funds ने हिस्सेदारी बढ़ाई है
SKF India में जून तिमाही के आधार पर म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी 26.39 फीसदी है. मार्च तिमाही में यह 26.15 फीसदी थी. FII की हिस्सेदारी 6.42 फीसदी है. मार्च तिमाही में यह 6.51 फीसदी थी. प्रमोटर की हिस्सेदारी 52.58 फीसदी पर स्थिर है.
पिछले 3 सालों का ग्रोथ कैसा रहा है?
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि उसका 52 फीसदी रेवेन्यू इंडस्ट्रियल सेगमेंट से आता है. 41 फीसदी रेवेन्यू ऑटोमोटिव सेगमेंट से आता है. 7 फीसदी रेवेन्यू निर्यात से भी आता है. ओवरऑल रेवेन्यू में आफ्टर मार्केट सेगमेंट का कंट्रीब्यूशन 36 फीसदी है. FY20-23 के बीच कंपनी के प्रदर्शन की बात करें तो कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 14.9% CAGR की दर से बढ़ा. EBITDA और PAT यानी नेट प्रॉफिट 29.0% और 22.0% की सालाना औसत दर से बढ़ा है. FY2023 में कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 17.4 फीसदी उछाल के साथ 4305 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 34.8 फीसदी उछाल के सथ 750 करोड़ रुपए और नेट प्रॉफिट 32.7 फीसदी उछाल के साथ 525 करोड़ रुपए रहा.
फ्यूचर में कंपनी का क्या फोकस है?
कंपनी का फोकस हाई ग्रोथ एरिया पर है. फ्यूचर के लिए कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल, रिन्यूएबल एनर्जी, रेलवे, माइनिंग जैसे सेगमेंट पर फोकस कर रही है. इसके अलावा कंपनी आफ्टर मार्केट सेगमेंट का रेवेन्यू बढ़ाने पर फोकस कर रही है.
अगले 2 सालों के लिए रेवेन्यू और ग्रोथ का क्या अनुमान है?
SKF India का मानना है कि अगले दो सालों का रेवेन्यू और बिजनेस ग्रोथ हेल्दी रहेगा. FY23-25 के बीच रेवेन्यू, EBITDA और नेट प्रॉफिट का औसत ग्रोथ 15%, 20% और 22.8% रहने का अनुमान है.
Fundamental Analysis of SKF India
FY2023 के आधार पर कंपनी का अर्निंग पर शेयर (EPS) 106 रुपए रहा जो बीते वित्त वर्ष (FY22) में 80 रुपए था. अगले दो सालों यानी FY24 और FY25 के लिए यह 129 रुपए और 160 रुपए रहने का अनुमान है. FY23 में P/E 48.1 गुना रहा जो एक साल पहले 63.8 गुना था. अगले दो सालों में यह घटकर 39.4 गुना और 31.9 गुना रहने का अनुमान है. FY23 में RoCE यानी रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड 30.8 फीसदी रहा जो पिछले फिस्कल 27.6 फीसदी था. अगले दो सालों में यह 31.2 फीसदी और 32 फीसदी रहने का अनुमान है. FY23 में रिटर्न ऑन इक्विटी यानी RoE 22.4 फीसदी रहा जो पिछले फिस्कल 21 फीसदी रहा. अगले दो सालों में यह 23.2 फीसदी और 23.8 फीसदी रहने का अनुमान है. वित्त वर्ष 2022-23 में EV/EBITDA यानी एंटरप्राइज वैल्यु वर्सेस एबिटा 32.4 गुना रहा. एक साल पहले यह 44.6 था. अगले दो सालों के लिए यह 27.3 गुना और 22 गुना रहने की उम्मीद है.
फ्री ट्रेड अग्रीमेंट से चमकेगा Nitin Spinners Share, 30% तक रिटर्न के लिए जानें टारगेट
Mahindra CIE Automotive Share लॉन्ग टर्म में करेगा मालामाल , 25% तक रिटर्न के लिए जानें टारगेट
54 देशों को बेडशीट निर्यात करने वाली Indo Count करेगी मालामाल, 3 महीने में 55% रिटर्न; जानें टारगेट
Mahindra Lifespace Share भरेगा आपका बैंक अकाउंट, ब्रोकरेज ने दिया यह बड़ा टारगेट
बियर बॉटल बनाने वाली कंपनी AGI Greenpac में BUY की सलाह, जानें ब्रोकरेज का Target
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)