Subros Share लॉन्ग टर्म के लिए जबरदस्त! सरकार के इस फैसले से निवेशकों की होगी बल्ले-बल्ले

moneynfo.com

Stock Market
Subros Share Price Target 2025

Subros Share Price Target: हाल ही में केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. अक्टूबर 2025 से ट्रक के लिए एयर कंडीशन केबिन जरूरी कर दिया है. इस फैसले के बाद ऑटो एंशिलियरी कंपनी सुब्रोस लिमिटेड के शेयर में जबरदस्त एक्शन है. माना जा रहा है कि इसे बड़ा फायदा मिलेगा. यह देश की सबसे बड़ी एयर कंडीशनिंग एंड थर्मल प्रोडक्ट कंपनी है. 13 नवंबर को यह शेयर 525 रुपए (Subros Share Price Today) पर था. एक हफ्ते में यह करीब 20% उछला है.

लॉन्ग टर्म के लिहाज से उज्ज्वल है इसका आउटलुक

इस समय यह शेयर (Subros Share) ऑल टाइम हाई पर है. लॉन्ग टर्म के लिहाज से इसका आउटलुक जबरदस्त है. अगर आप लॉन्ग टर्म के निवेशक हैं तो इस स्टॉक में SIP की जा सकती है. फिलहाल यह शेयर बुल रैली मे भाग चुका है. ऐसे में साइजेबल करेक्शन आने पर खरीदारी करते रहें. इस आर्टिकल में जानेंगे कि ब्रोकरेज ने इसके लिए क्या टारगेट दिया है. 11 दिसंबर को इन्वेस्टर्स मीटिंग में मैनेजमेंट ने आउटलुक और ग्रोथ पाथ के बारे में विस्तार से जानकारी दी है.

देश की सबसे बड़ी एयर कंडीशनिंग कंपनी

इन्वेस्टर्स प्रजेंटेशन डेटा (Subros Share Outlook) के मुताबिक, यह देश की सबसे बड़ी एयर कंडीशनिंग एंड थर्मल प्रोडक्ट कंपनी है. यह तीन कंपनियों का ज्वाइंट वेंचर है. इंडियन प्रमोटर सुब्रोस के पास 36.79% हिस्सेदारी है. जापान के Denso के पास 20% और Suzuki के पास 11.96% हिस्सेदारी है. अदर पब्लिक के पास 31.25% हिस्सेदारी है. कंपनी कार, बस, ट्रैक्टर, रीफर, रेलवे और होम एसी के लिए थर्मल प्रोडक्ट बनाती है. कंपनी के कुल 10 टेक्निकल प्लांट सेंटर हैं.

Subros Largest Air Conditioning company

आधे से बड़े बाजार पर कंपनी का कब्जा

पैसेंजर कार AC में कंपनी का मार्केट शेयर 42% और ट्रक ब्लोअर एंड एयर कंडीशन में 51% मार्केट शेयर है. कंपनी का 77% रेवेन्यू पैसेंजर व्हीकल के AC Products से आता है. मारुती सुजुकी और टोयोटा इसके दो बड़े क्लाइंट हैं जिससे कंपनी का 84% रेवेन्यू आता है. मैनेजमेंट ने कहा कि इसका फोकस नॉन-पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट डायवर्सिफिकेशन पर है. इसके लिए कई स्ट्रैटिजी पर काम किया जा रहा है.

Subros Share Price Target

शेयरखान ने इस शेयर (Subros Share) में 18% अपसाइड का अनुमान 13 दिसंबर को लगाया था. उस समय यह शेयर 500 रुपए के करीब था. ऐसे में टारगेट 600 रुपए के करीब बनता है. 4 दिसंबर को HDFC Securities ने मजबूत फंडामेंटल के आधार पर इस स्टॉक को चुना था. उस समय यह शेयर 430 रुपए के स्तर पर था. 469 रुपए का पहला और 513 रुपए का दूसरा टारगेट दिया गया था जो अगली 2 तिमाही के लिहाज से था. इस शेयर ने इस टारगेट को अचीव कर लिया है.

कंपनी का फाइनेंशियल आउटलुक कैसा है?

कंपनी के फाइनेंशियल आउटलुक की बात करें तो FY14-20 के बीच कंपनी का EBITDA मार्जिन 11% रहा था. FY23 में यह घटकर 6% पर आ गया. मैनेजमेंट ने कहा कि शॉर्ट टर्म में हमारा टारगेट डबल डिजिट मार्जिन और लॉन्ग टर्म में एबिटा मार्जिन को 12% पर पहुंचाने का लक्ष्य है.

वैल्युएशन के लिहाज से कितना अट्रैक्टिव है Subros Share

13 दिसंबर को शेयर का भाव 526 रुपए पर था. वैल्युएशन की बात करें तो यह FY24 और FY25 की अनुमानित कमाई यानी EPS के मुकाबले यह शेयर 32.6/22.3 टाइम्स पर है जिसे P/E मल्टीपल कहते हैं. EV/EBITDA यानी एंटरप्राइज वैल्यु/एबिटा के आधार पर यह शेयर 12.4/10 मल्टीपल पर ट्रेड कर रहा है. ब्लूमबर्ग का मानना है कि FY23-26 के बीच कंपनी का EPS औसत ग्रोथ यानी CAGR 51% रह सकता है. नॉन पैसेंजर व्हीकल डायवर्सिफिकेशन के कारण कंपनी को काफा फायदा मिलेगा.

DOMS Industries IPO: ब्रोकरेज ने दी सब्सक्राइब की सलाह, जानिए कंपनी का आउटलुक और निवेश की डीटेल

CSB Bank Share को ब्रोकरेज ने मजबूत फंडामेंटल आधार पर चुना, इस साल 70% रिटर्न; जानें 2025 का टारगेट

India Shelter Finance IPO में ब्रोकरेज ने दी निवेश की सलाह, सस्ते में मिल रहा है यह शेयर

DLF Share लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है? जानें 2025 के लिए टारगेट और फंडामेंटल ऐनालिसिस

Axis Bank Share लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है? जानें 2025 में कहां तक पहुंच सकता है स्टॉक का भाव

Best Midcap Stocks: रिजल्ट के बाद मिडकैप के इन स्टॉक्स पर बुलिश है ब्रोकरेज; टारगेट समेत पूरी डीटेल

₹400 के पार जाएगा Coal India Share, 2030 तक कोयले की रहेगी जबरदस्त डिमांड; जानें फंडामेंटल ऐनालिसिस

Tata Technologies IPO में जरूर करें निवेश, पोर्टफोलियो वाला है स्टॉक; जानें लॉन्ग टर्म आउटलुक

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)