Tata Consumer लॉन्ग टर्म के लिहाज से कैसा है? इस एफएमसीजी स्टॉक के लिए टारगेट समेत पूरी डीटेल

moneynfo.com

Stock Market
Tata Consumer Share Price Target

Tata Consumer Share Price Forecast: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड देश की टॉप-10 FMCG कंपनियों में एक है. कंपनी का प्रोडक्ट पोर्टफोलियो दमदार है. यह फूड एंड वेबरेज सेगमेंट में है. टाटा टी, टाट साल्ट, Tetley, हिमालयन वाटर जैसे दर्जनों प्रोडक्ट्स इसी कंपनी के हैं. पॉप्युलर कॉफी ब्रांड Starbucks के साथ यह ज्वाइंट वेंचर में है. अभी यह शेयर 1200 रुपए (Tata Consumer Share Price Today) के स्तर पर है. 1 साल में 75 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है और ब्रोकरेज बुलिश है और खरीदारी (Stocks to BUY) की सलाह है.

Tata Consumer Share Price Target

डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म Nuvama इंस्टीट्यूशनल ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है और 1400 रुपए का टारगेट दिया है. इसका पुराना टारगेट 1340 रुपए का था. ब्रोकरेज फर्म KR Choksey ने 1352 रुपए का टारगेट दिया है. BOB Capital मार्केट्स ने 1330 रुपए का टारगेट दिया है. Motilal Oswal ने 1370 रुपए का टारगेट दिया है. सभी ब्रोकरेज ने BUY की सलाह दी है. ऐसे में लॉन्ग टर्म के लिहाज से यह अच्छा स्टॉक है.

टाटा कंज्यूमर पर क्यों है ब्रोकरेज का भरोसा?

ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने हाल ही में टाटा कंज्यूमर के MD & CEO सुनिल डिसूजा से मुलाकात की. पिछले दिनों कंपनी ने Capital Foods और Organic India का अधिग्रहण किया था. इसका मर्जर इंटीग्रेशन तेजी से हो रहा है. टी बिजनेस के लिए वॉल्यूम मजबूत हो रहा है. कंपनी फिलहाल एडिबल ऑयल, डेयरी, कार्बोनेटेड ड्रिंक्स, राइस जैसे सेगमेंट में एंट्री लेने की योजना में नहीं है. लाल सागर क्राइसिस का असर लिमिटेड है.

कई छोटी कंपनियों के मर्जर-एक्वीजिशन की तैयारी

कंपनी न्यू-एज डिस्ट्रीब्यूशन चैनल जैसे E-commerce का शेयर वर्तमान रेवेन्यू में 10.7% है. लगातार 33वें महीने टी सेगमेंट में कंपनी का मार्केट शेयर मेंटेन है. 2023 में चाय के लिए प्राइस हाई था. यहां कीमत घट रही है जिसके कारण वॉल्यूम को सपोर्ट मिल रहा है. टाटा साल्ट की कीमत बढ़ाई गई थी जो अब स्टेबल है. यहां भी वॉल्यूम को सपोर्ट मिल रहा है. कंपनी कई छोटी FMCG कंपनियों के एक्वीजिशन और मर्जर के लिए ओपन है.

Tata Consumer Share Price History

15 मार्च 2024 के आधार पर टाटा कंज्यूमर का शेयर 1200 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 1270 रुपए का है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 7 मार्च को स्टॉक ने यह रिकॉर्ड बनाया था. इस साल अब तक करीब 12 फीसदी, तीन महीने में 25 फीसदी, छह महीने में 35 फीसदी और 1 साल में 75 फीसदी का रिटर्न दिया है. दो साल का रिटर्न 60 फीसदी, तीन साल का 100 फीसदी और पांच साल का करीब 500 फीसदी है. 2023 में इस स्टॉक ने 15 मार्च को 686 रुपए का लो बनाया था.

Tata Consumer में FII, DII के पास 43% स्टेक

शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो दिसंबर 2023 तिमाही के आधार पर प्रमोटर की हिस्सेदारी 34.42% पर फिक्स है. FII की हिस्सेदारी 25.62% है जो सितंबर तिमाही में 25.27%, जून तिमाही में 25.39%, मार्च तिमाही में 25.04% और दिसंबर 2022 तिमाही में 25.58% थी. DII की हिस्सेदरी दिसंबर 2023 तिमाही में 17.06% थी जो सितंबर तिमाही में 16.87% और उससे पहले 16.33%, 15.85% और 15.12% थी. 59 म्यूचुअल फंड स्कीम का पैसा लगा है.

J Kumar Infra में कवरेज की शुरुआत, 35% रिटर्न के लिए जानें टारगेट और Fundamental Analysis

Transformers And Rectifiers में कवरेज की शुरुआत, ब्रोकरेज ने 90% से ज्यादा का दिया टारगेट

Adani Ports का लॉन्ग टर्म आउटलुक कैसा है? 1 साल में दिया 100% रिटर्न

डिफेंस कंपनी Azad Engineering में सचिन तेंदुलकर ने भी किया है निवेश, जाने लॉन्ग टर्म का टारगेट

देश की सबसे बड़ी पावर जेनरेशन कंपनी NTPC पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, प्राइस नहीं टाइम के हिसाब से करें निवेश

Huhtamaki India अब उड़ान भरने को तैयार, 55% रिटर्न के लिए ब्रोकरेज ने दिया बड़ा टारगेट

दमदार फंडामेंटल वाले Zen Technologies पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, 1 साल में 250% रिटर्न; जानें अगला टारगेट

Savita Oil Technologies में दमदार फंडामेंटल के आधार पर खरीद की सलाह, टारगेट समेत पूरी डीटेल

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)