Ujjivan Small Finance Bank: उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज का रिवर्स मर्जर होने वाला है. NCLT से इस प्रक्रिया को मंजूरी मिल चुकी है. 3 नवंबर को EGM (एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी जनरल मीटिंग) होने वाली है, जिसमें इस मर्जर को लेकर एक्स-डेट का ऐलान किया जाएगा. निवेशकों के लिए फिलहाल सुनहरा मौका है. 27 सितंबर को उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर 9 फीसदी की तेजी के साथ 55 रुपए के न्यू 52 वीक हाई पर बंद हुआ.
Table of Contents
UFSL के 10 शेयर के बदले मिलेगा USFB का 116 शेयर
बता दें कि उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank ) और उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज (Ujjivan Financial Services) के मर्जर का ऐलान 14 अक्टूबर 2022 को किया गया था. घोषणा के मुताबिक, निवेशकों को उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक के 10 शेयर के बदले उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का 116 शेयर मिलेगा. 27 सितंबर के आधार पर उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का शेयर 55 रुपए पर है. उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर 533 रुपए के स्तर पर है.
Ujjivan Small Finance Bank का 116 शेयर बदले में मिलेगा
अगर कोई निवेशक उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज का 10 शेयर आज खरीदता है तो उसके लिए उसे 5330 रुपए चुकाने होंगे. 10 शेयर के बदले उसे उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक का 116 शेयर मिलेगा. क्लोजिंग के आधार पर 116 शेयर का भाव 6380 रुपए का होता है.
16% डिस्काउंट पर मिल रहा Ujjivan Small Finance Bank
आसान भाषा में समझें तो जो निवेशक कुछ महीने का इंतजार करता है वह अगर 28 सितंबर को उज्जीवन स्मॉल फाइनेंशियल सर्विसेज का 10 शेयर खरीद लेता है तो मर्जर के बाद उसके पास स्मॉल फाइनेंस बैंक के 116 शेयर होंगे. मतलब, उसे यह शेयर 16 फीसदी के डिस्काउंट पर मिल रहा है.
Ujjivan Small Finance Bank में ऐसे करें निवेश
ब्रोकरेज फर्म एक्सिस सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि यहां निवेशकों को आर्बिट्राज का फायदा मिल रहा है. ब्रोकरेज ने कहा कि अगर कोई निवेशक मीडियम टर्म में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक में निवेश करना चाहता है तो उसे उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज का शेयर ज्यादा से ज्यादा खरीदना चाहिए.
कब तक आर्बिट्राज का फायदा उठाया जा सकता है?
जब तक मर्जर को लेकर एक्स-डेट का ऐलान नहीं कर दिया जाता है और उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज के 10 शेयर का भाव स्मॉल फाइनेंस बैंक के 116 शेयर के बराबर नहीं पहुंच जाता है तब तक निवेशकों के पास आर्बिट्राज का फायदा है.
ब्रोकरेज ने दिया है 60 रुपए का टारगेट
Ujjivan Small Finance Bank को लेकर वैसे भी ब्रोकरेज बुलिश है और उसने 60 रुपए का टारगेट दिया है. जीयोजित BNP परिबा ने इसके लिए 62 रुपए का टारगेट दिया है.
6 महीने में 120% का दिया रिटर्न
Ujjivan Small Finance Bank ने बंपर रैली दिखाई है. यह शेयर 55 रुपए पर है. एक महीने में 10 फीसदी, तीन महीने में 44 फीसदी, छह महीने में 117 फीसदी, इस साल अब तक 90 फीसदी, एक साल में 151 फीसदी का उछाल आया है.
NTPC Share में 12 महीने के लिए करें खरीदारी, ICICI Direct ने 25% रिटर्न के लिए दिया यह टारगेट
1-3 महीने में Tata Consumer Share में बनेगा पैसा, 15% रिटर्न के लिए जानें मोतीलाल ओसवाल का Target
HDFC Bank लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है? Detailed फंडामेंटल ऐनालिसिस समेत ब्रोकरेज के Targets
3 महीने में कोहराम मचाएगा ₹25 वाला South Indian Bank स्टॉक, 5 साल बाद ब्रेकआउट; जानें टारगेट
Union Bank Of India मचाएगा धमाल, 3 महीने में दे सकता है 27% रिटर्न; पढ़ें पूरी डीटेल
25% रिटर्न के लिए खरीदें Karnataka Bank Share, 6 महीने में 80% उछला; जानें टारगेट समेत पूरी डीटेल
3 महीने में तगड़ा रिटर्न दिलाएगा NCC Share, जानें टारगेट और निवेश की पूरी स्ट्रैटिजी
Indian Bank Share में बन रहा कमाई का मौका, 3 महीने में 15% के दमदार रिटर्न के लिए जानें टारगेट
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)