मल्टीबैगर डिफेंस स्टॉक Zen Technologies में होगी धुआंधार कमाई, 1 साल में 325% रिटर्न; जानें अगला टारगेट

moneynfo.com

Stock Market
Zen Technologies Share Price Target 2025

Zen Technologies Share Price Target: एंटी ड्रोन सॉल्यूशन देने वाली देश की दिग्गज डिफेंस कंपनी जेन टेक्नोलॉजी का शेयर 7 फरवरी के आधार पर 825 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. यह एक मल्टीबैगर Defence Stock है जिसने केवल 3 साल में 9-10 गुना तक रिटर्न दिया है. इस समय यह स्टॉक 61 के प्राइस टू अर्निंग मल्टीपल (P/E) पर कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज ने इसे Rising Star of 2024 स्टॉक के रूप में चुना है और लॉन्ग टर्म निवेशकों को खरीद (Stocks to BUY) की सलाह है.

Zen Technologies Q3 Results

27 जनवरी को कंपनी (Zen Technologies Results) ने दिसंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया था. स्टैंडअलोन आधार पर सेल्स 198% उछाल के साथ 98 करोड़, EBITDA 371% के सालाना ग्रोथ के साथ 48.41 करोड़ रुपए और नेट प्रॉफिट 317% उछाल के साथ 31.67 करोड़ रुपए रहा. EBITDA मार्जिन 47.34% रहा जो एक साल पहले 29.48% था. 31 दिसंबर 2023 के आधार पर टोटल ऑर्डर बुक 1435 करोड़ रुपए का है. Q3 में कंपनी को 129 करोड़ का फ्रेस ऑर्डर मिला है. 98 करोड़ रुपए का ऑर्डर एग्जीक्यूट किया गया है.

Zen Technologies Q3 Results

Zen Technologies Order Book Updates

कंपनी का ऑर्डर बुक डायवर्सिफाइड है. 1434 करोड़ के कुल ऑर्डर में डोमेस्टिक ऑर्डर 998 करोड़ रुपए और एक्सपोर्ट का ऑर्डर 437 करोड़ रुपए का है. कुल ऑर्डर में एक्सपोर्ट और डोमेस्टिक मिलाकर एंट्री ड्रोन सिस्टम्स का ऑर्डर 634 करोड़ रुपए और ट्रेनिंग सिमुलेटर का ऑर्डर 800 करोड़ रुपए का है.

FY25 में रेवेन्यू डबल करने का गाइडेंस

कंपनी के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक अतलुरी ने कहा कि FY24 के 9 महीनों में कंपनी ने अब तक का सबसे बेस्ट प्रदर्शन किया है. FY24 न्यू ऑर्डर और फाइनेंशियल परफॉर्मेंस के आधार पर अब तक का सर्वश्रेष्ठ साल रहने की उम्मीद है. इस फिस्कल में कंपनी ने 15 पेटेंट रजिस्टर किया है. मुझे उम्मीद है कि 450 करोड़ रुपए का रेवेन्यू टारगेट पूरा कर लिया जाएगा. एक्सपोर्ट मार्केट में बड़ी संभावनाएं बन रही हैं. FY25 में 900 करोड़ का रेवेन्यू पूरा होने की उम्मीद है. एक्सपैंशन के लिए हम 1000 करोड़ रुपए का फंड भी रेज कर रहे हैं.

Zen Technologies Share Price Target

SBI Securities ने तीसरी तिमाही के रिजल्ट के बाद इस स्टॉक में खरीदारी की सलाह दी है. अगले 12-18 महीने के लिहाज से 995 रुपए का टारगेट दिया गया है. ब्रोकरेज ने 30 जनवरी को इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी थी तब यह 800 रुपए के भाव पर था. अभी 825 रुपए के भाव पर है. ऐसे में जब-जब स्टॉक में करेक्शन आता है, लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए वहां खरीदारी और ADD करने का मौका बनता है.

वैल्युएशन के लिहाज से आकर्षक है यह शेयर

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि FY25-FY28 के बीच रेवेन्यू का औसत ग्रोथ 50% CAGR रहने की उम्मीद है. FY25 के लिए 900 करोड़ सेल्स का टारगेट रखा गया है. बोर्ड ने 1000 करोड़ का फंड QIP के जरिए जुटाने का अप्रूवल दिया है. वैल्युएशन के लिहाज से यह शेयर FY24E/FY25E/FY26E की कमाई के मुकाबले 51.6x/28.3x/22.1x के मल्टीपल (P/E) पर कारोबार कर रहा है.

Zen Technologies Share Price History

इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 911 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है और 17 अगस्त 2023 को इसने यह रिकॉर्ड बनाया था. 2 जनवरी 2023 को यह स्टॉक 185 रुपए के स्तर पर था जो इसका न्यूनतम स्तर है. 2022 में इसने 10 जनवरी को 235 रुपए का हाई, 2021 में 15 दिसंबर को 257 रुपए का हाई बनाया था. कुल मिलाकर साल 2023 से इस स्टॉक में तेजी की शुरुआत हुई. एक साल में 325 फीसदी, 3 साल में 825 फीसदी और पांच साल में 1050 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

Zen Technologies Order Book

DII का है जबरदस्त भरोसा

दिसंबर तिमाही के आधार पर DII की हिस्सेदारी 3.09% है जो सितंबर तिमाही में केवल 0.15% थी. TATA AIA LIFE ने इसमें 2.49% हिस्सेदारी खरीदी है. FII के पास दिसंबर तिमाही में 4.65% हिस्सेदारी है जो सितंबर तिमाही में 4.84% और जून तिमाही में 3.47% थी. दिसंबर 2022 में यह केवल 0.3% थी. प्रमोटर की हिस्सेदारी 55.07% है जो सितंबर तिमाही में 57.45% थी.

1 साल में 150% रिटर्न देने वाले Astra Microwave Share में बनेगा तगड़ा पैसा, 6 महीने के लिए मिला बड़ा टारगेट

Q3 रिजल्ट के बाद Tata Motors Share में क्या करें निवेशक? टारगेट समेत पूरी डीटेल

Q3 रिजल्ट के बाद SBI Share में क्या करें निवेशक? टारगेट प्राइस समेत पूरी डीटेल

Q3 रिजल्ट्स के बाद NTPC Share में क्या करें निवेशक? ब्रोकरेज ने 43% बढ़ाया अपना टारगेट; पढ़ें पूरी डीटेल

महारत्न कंपनी REC Ltd लॉन्ग टर्म के लिहाज से कैसा है? 2023 में दिया करीब 250% का मल्टीबैगर रिटर्न

Q3 रिजल्ट के बाद ITC Share में क्या करें निवेशक? खरीदने-बेचने से पहले जानें ब्रोकरेज के टारगेट और पूरी डीटेल

Q3 रिजल्ट के बाद Bajaj Finance Share में क्या करें? जानिए 10 ब्रोकरेज की राय और टारगेट प्राइस

Q3 रिजल्ट के बाद Indian Bank Share के लिए ब्रोकरेज ने 30% बढ़ाया टारगेट, निवेश से पहले जानें डीटेल

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)