डिफेंस कंपनी Azad Engineering में सचिन तेंदुलकर ने भी किया है निवेश, जाने लॉन्ग टर्म का टारगेट

moneynfo.com

Stock Market
Azad Engineering Share Price Target

Azad Engineering: आजाद इंजीनियरिंग डिफेंस सेक्टर में काम करने वाली एक इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट्स मैन्युफैक्चरर है. दिसंबर 2023 में इसका आईपीओ आया था जिसका इश्यू प्राइस 524 रुपए था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर इसकी लिस्टिंग 720 रुपए में हुई थी. अभी यह शेयर 1345 रुपए (Azad Engineering Share Price NSE) के स्तर पर है. आईपीओ निवेशकों का पैसा दो गुना से ज्यादा हो चुका है. ब्रोकरेज फर्म इस स्टॉक पर काफी बुलिश है. ऐसे में निवेश (Defence Stocks to BUY) के लिहाज से पूरी बात समझते हैं.

Azad Engineering Share Price Target

ICICI Securities ने आजाद इंजीनियरिंग के लिए टारगेट प्राइस को 1400 रुपए से बढ़ाकर 1600 रुपए कर दिया है. अभी यह शेयर 1345 रुपए के स्तर पर है. इस हफ्ते शेयर में 150 रुपए की तेजी आई है. ऐसे में किसी तरह की गिरावट निवेशकों के लिए मौका होगा. बता दें कि 5 मार्च 2024 को इस स्टॉक ने 1465 रुपए का रिकॉर्ड हाई बनाया था. 17 जनवरी को इसने 642 रुपए का रिकॉर्ड लो बनाया था.

कंपनी को 2 इंटरनेशनल ऑर्डर मिले हैं

ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि आजाद इंजीनियरिंग को Baker Hughes से हाई कॉम्प्लेक्स और क्रिटिकल कंपोनेंट का बड़ा ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर कई मायनों में महत्वपूर्ण है. यह कंपनी के लिए सेक्टर मिक्स को मजबूत करता है. इससे पहले 30 जनवरी 2024 को Rolls Royce ने डिफेंस एयरो इंजन के लिए भी कंपनी के साथ करार किया था. आने वाले समय में कंपनी की कमाई बढ़ने की उम्मीद है. EPS में सुधार के कारण ब्रोकरेज ने अपने टारगेट को रिवाइज किया है.

Rolls-Royce और Baker Hughes के साथ क्या डील है?

Azad Engineering ने Rolls-Royce के साथ क्रिटिकल इंजन पार्ट्स सप्लाई के लिए 7 सालों का करार किया है. Baker Hughes के साथ 5 सालों के लिए सप्लाई करार किया गया है. कंपनी का कारोबार अभी तक मुख्य रूप से एनर्जी, ऑयल एंड गैस सेक्टर में फैला हुआ था. अब डिफेंस एंड एयरोस्पेस सेगमेंट का भी विस्तार हो रहा है. कंपनी के कस्टमर लिस्ट में ग्लोबल OEM जैसे जनरल इलेक्ट्रिक, Honeywell इंटरनेशनल, Mitsubishi हेवी इंडस्ट्रीज, Siemens Energy जैसी कंपनियां शामिल हैं.

डिफेंस और एयरोस्पेस सेगमेंट का फायदा मिलेगा

ब्रोकरेज ने कहा कि उसने अपने टारगेट में दो इंटरनेशनल डील की अर्निंग को शामिल नहीं किया है. कंपनी न्यू कंपोनेंट डेवलपमेंट पर फोकस कर रही है. कंपनी को पीयर्स के मुकाबले कॉस्ट एडवांटेज है. 95000 स्क्वॉयर मीटर में नया प्लांट शुरू हो रहा है जिसके ऑपरेशनल होने का बेनिफिट मिलेगा. डिफेंस एंड एयरोस्पेस सेगमेंट में कंपनी अपना विस्तार कर रही है जिसका लाभ मिलेगा.

Azad Engineering Results

6 फरवरी को कंपनी ने दिसंबर तिमाही का रिजल्ट (Azad Engineering Q3 Results) जारी किया. सालाना आधार पर 49% उछाल के साथ रेवेन्यू 89.23 करोड़ रुपए रहा. EBITDA में 87% का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 32.76 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 339% उछाल के साथ 16.8 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 36.7% रहा जो एक साल पहले 29.2% था. प्रॉफिट मार्जिन 18.8% रहा जो एक साल पहले 6.4% था. FY24 के नौ महीनों में कंपनी के प्रदर्शन की बात करें तो रेवेन्यू में 49%, EBITDA में 77% का ग्रोथ दर्ज किया गया. एबिटा मार्जिन 34.5% रहा जो समान अवधि में एक साल पहले 29.1% था. प्रॉफिट मार्जिन 17.6% रहा.

सचिन तेंदुलकर ने भी किया है निवेश

दिसंबर तिमाही के आधार पर Azad Engineering में प्रमोटर की हिस्सेदारी 65.9% और इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स की हिस्सेदारी 10.4% है. इसमें म्यूचुअल फंड्स के पास 4.9% हिस्सेदारी है. इसमें ICICI PRUDENTIAL INNOVATION FUND के पास 1.93% हिस्सेदारी है. सचिन तेंदुलकर का पैसा भी इस कंपनी में लगा है. उन्होंने 4.99 करोड़ रुपए का निवेश मार्च 2023 में 114.10 रुपए के भाव पर किया था. आज उनके निवेश की वैल्यु दस गुना से ज्यादा हो गई है. उनके पास कुल 438,120 शेयर हैं.

देश की सबसे बड़ी पावर जेनरेशन कंपनी NTPC पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, प्राइस नहीं टाइम के हिसाब से करें निवेश

Huhtamaki India अब उड़ान भरने को तैयार, 55% रिटर्न के लिए ब्रोकरेज ने दिया बड़ा टारगेट

दमदार फंडामेंटल वाले Zen Technologies पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, 1 साल में 250% रिटर्न; जानें अगला टारगेट

Savita Oil Technologies में दमदार फंडामेंटल के आधार पर खरीद की सलाह, टारगेट समेत पूरी डीटेल

Marksans Pharma को ब्रोकरेज ने दमदार फंडामेंटल के कारण चुना, 1 साल में 125% रिटर्न; जानें लॉन्ग टर्म टारगेट

Spandana Sphoorty करेगा कमाल, 46% रिटर्न के लिए ब्रोकरेज ने दिया अग्रेसिव टारगेट

Top ELSS Funds: इन 7 कारणों से करें निवेश, 1 साल में दिया 40% तक दमदार रिटर्न

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)