Huhtamaki India अब उड़ान भरने को तैयार, 55% रिटर्न के लिए ब्रोकरेज ने दिया बड़ा टारगेट

moneynfo.com

Updated on:

Stock Market
Huhtamaki India Share Price Target

Huhtamaki India Share Price: हुहुतामाकी इंडिया पैकेजिंग सर्विसेज की दिग्गज कंपनी है जो ग्लोबल प्लेयर Huhtamäki Oyj की इंडियन सब्सिडियरी है. यह कंपनी अमेरिकी नैस्डैक में लिस्टेड है. इसका ग्लोबल हेडक्वार्टर फिनलैंड में है. फूड पैकेजिंग में इसका बड़ा नाम है. 3 मार्च के आधार पर यह शेयर 340 रुपए के स्तर पर है. ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक को मजबूत फंडामेंटल के आधार पर खरीद (Socks to BUY) की सलाह दी है और 50% से अधिक रिटर्न के लिए अग्रेसिव टारगेट दिया है.

Huhtamaki India Share Price Target

डोमेस्टिक ब्रोकरेज फ्रम Nirmal Bang ने हुहुतामाकी इंडिया को दमदार फंडामेंटल के आधार पर निवेशकों के लिए चुना है. लॉन्ग टर्म के लिए इसका टारगेट 529 रुपए का दिया है. अभी यह शेयर 3 मार्च 2024 के आधार पर 340 रुपए के स्तर पर है. ऐसे में ब्रोकरेज का टारगेट 55% ज्यादा है. 20 फरवरी को SBI Securities ने भी इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी थी. हालांकि, इसका टारगेट केवल 393 रुपए का है.

ब्रोकरेज को क्यों पसंद आया Huhtamaki India Share

हुहुतामाकी इंडिया में पैरेंट कंपनी की हिस्सेदारी 68 फीसदी के करीब कायम है. अगस्त 2022 में कंपनी का पूरी तरह रीस्ट्रक्चरिंग किया गया. धनंजय सौलेंके को नया मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया गया. की-मैनेजमेंट को पूरी तरह बदल दिया गया. री-स्ट्रक्चरिंग के तहत मैन्युफैक्चरिंग साइट को 15 से घटाकर 10 कर दिया गया. लॉस वाले प्रोडक्ट्स बंद कर दिए गए. कई एंप्लॉयी को VRS दी गई. इसके अलावा भी कई स्ट्रैटिजिक फैसले लिए गए. ब्रोकरेज का मानना है कि इन फैसलों का लॉन्ग टर्म में अच्छा रिजल्ट मिलेगा.

Canara Robeco Manufacturing Fund का NFO 1 मार्च तक खुला रहेगा, निवेश से पहले जानें पूरी डीटेल

सेल्स के ग्रोथ डाइवर्स पर कंपनी का फोकस

Huhtamaki India ने अपनी पहचान को बदलने का काम शुरू किया है. अब यह खुद को पैकेजिंग प्लेयर की जगह सस्टेनेबल पैकेजिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर के रूप में पेश कर रही है. दिसंबर तिमाही में लैंड पार्सल को मॉनेटाइज किया गया. मैनेजमेंट ने सस्टेनेबल सॉल्यूशन सर्विस के लिए ऑपरेशन और टेक्नोलॉजी पर इन्वेस्टमेंट किया है. कर्ज को काफी कम किया गया है. री-स्ट्रक्चरिंग एक्विविटी के कारण CY23 में वॉल्यूम हिट हुआ था. माना जा रहा है कि अगले 2 सालों में सेल्स का ग्रोथ डबल डिजिट में रह सकता है. जिसका फायदा मिलेगा.

Kotak Technology Fund का NFO 26 फरवरी तक खुला रहेगा, निवेश से पहले जानें पूरी डीटेल

Huhtamaki India Results

कंपनी कैलेंडर ईयर को फाइनेंशियल ईयर के रूप में मानती है. दिसंबर तिमाही इसके लिए Q4 था. चौथी तिमाही में नेट सेल्स सालाना आधार पर 13.5% गिरावट के साथ 585.2 करोड़ रुपए रहा. EBIT यानी अर्निंग बिफोर इंटरेस्ट एंड टैक्स 24.6 करोड़ रुपए से बढ़कर 50.6 करोड़ रुपए रहा. एबिट मार्जिन 8.6% रहा. सितंबर तिमाही में यह 5.89% रहा था. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 2.23 रुपए से बढ़कर 5.11 रुपए रहा.

Huhtamaki India Results

CY24 से प्रॉफिटैबिलिटी बेहतर होगी

FY2023 के लिए नेट सेल्स सालाना आधार पर 15% गिरावट के साथ 2481.3 करोड़ रुपए रहा. EBIT 88.2 करोड़ रुपए से बढ़कर 161 करोड़ रुपए रहा. FY23 के लिए एबिट मार्जिन 6.5% रहा. मैनेजिंग डायरेक्टर धनंजय सौलेंके ने कहा कि स्ट्रैटिजिक बदलाव के कारण सेल्स में गिरावट आई है. चीजें तेजी से बेहतर हो रही हैं. आने वाले समय में प्रॉफिटैबिलिटी बेहतर होगी.

दमदार फंडामेंटल वाले Zen Technologies पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, 1 साल में 250% रिटर्न; जानें अगला टारगेट

Savita Oil Technologies में दमदार फंडामेंटल के आधार पर खरीद की सलाह, टारगेट समेत पूरी डीटेल

Marksans Pharma को ब्रोकरेज ने दमदार फंडामेंटल के कारण चुना, 1 साल में 125% रिटर्न; जानें लॉन्ग टर्म टारगेट

Spandana Sphoorty करेगा कमाल, 46% रिटर्न के लिए ब्रोकरेज ने दिया अग्रेसिव टारगेट

Top ELSS Funds: इन 7 कारणों से करें निवेश, 1 साल में दिया 40% तक दमदार रिटर्न

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)