दमदार रिजल्ट के बाद ICICI Bank Share को लेकर ब्रोकरेज बुलिश, 30% तक रिटर्न का अनुमान

moneynfo.com

Updated on:

Stock Market
ICICI Bank Share Price Target

ICICI Bank Share Price Target: प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज आईसीआईसीआई बैंक ने Q3 रिजल्ट जारी किया है. तीसरी तिमाही में बैंक का प्रदर्शन दमदार रहा है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन उम्मीद से बेहतर रहा. ऑपरेशनल एक्सपेंस अनुमान से कमजोर रहा. रिटर्न ऑन असेट्स टॉप पर है. यह शेयर इस समय 1011 रुपए (Banking Stocks to BUY) के स्तर पर है. ब्रोकरेज अच्छे रिजल्ट के बाद इस बैंकिंग स्टॉक पर बुलिश है और बड़ा टारगेट दिया है.

ICICI Bank Q3 Results

तीसरी तिमाही में आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) का नेट प्रॉफिट 23.6% उछाल के साथ 10272 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 23.4% उछाल के साथ 13551करोड़ रुपए रहा. कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट 10.3% उछाल के साथ 14601 करोड़ रुपए रहा. PPOP यानी प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट 14724 करोड़ रुपए रहा. NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम 13.4% ग्रोथ के साथ 18678 करोड़ रुपए रही.

इंटरेस्ट मार्जिन और ROA कैसा रहा?

नेट इंटरेस्ट मार्जिन Q3 में 4.43% रहा जो एक साल पहले 4.65% और Q2 में 4.53% था. ROA यानी रिटर्न ऑन असेट्स 2.33% रहा जो एक साल पहले 2.20% था. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 47.3 रुपए से बढ़कर 58.3 रुपए पर पहुंच गया. बुक वैल्यु 274.1 रुपए से बढ़कर 323.4 रुपए पर पहुंच गया. नेट एनपीए (NNPA) दिसंबर तिमाही में 0.44% रहा जो Q2 में 0.43% था. एक साल पहले यह 0.55% था. ग्रॉस एनपीए (GNPA) 2.30% रहा जो सितंबर तिमाही में 2.48% और एक साल पहले 3.07% था.

ICICI Bank Q3 Results

डिपॉजिट ग्रोथ 18.7%, एडवांस ग्रोथ 18.5%

डिपॉजिट 18.7% सालाना और 2.9% के तिमाही ग्रोथ के साथ 1332315 करोड़ रुपए रहा. टोटल एडवांस 18.5% सालाना और 3.9% का तिमाही ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 1153771 करोड़ रुपए रहा. रीटेल लोन पोर्टफोलियो 21.4% सालाना और तिमाही आधार पर 4.5% बढ़ा और यह 642572 करोड़ रुपए रहा. टोटल लोन में रीटेल लोन का हिस्सा 54.3% है. बिजनेस लोन का ग्रोथ 31.9% रहा.

ICICI Bank Results

ICICI Bank Share Price Target

Elara Global ने इस स्टॉक में खरीद की सलाह दी है और 1214 रुपए का टारगेट दिया है. Nuvama ने भी खरीद की सलाह दी है और 1200 रुपए का टारगेट दिया है. Prabhudas Lilladher ने 1300 रुपए का टारगेट दिया है. ये टारगेट वर्तमान स्तर से 30 फीसदी तक ज्यादा हैं. इस समय यह शेयर अपने ऑल टाइम हाई के करीब कारोबार कर रहा है. ऐसे में लॉन्ग टर्म निवेशक खरीद सकते हैं और किसी कारणवश गिरावट आती है तो वहां पर उसे ADD करते रहें.

ICICI Bank Share क्यों है टॉप पिक?

नुवामा ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि प्राइवेट बैंकों में ICICI Bank रिटर्न ऑन असेट्स बढ़ाने में बेहतर स्थिति में है. इसका इंटरेस्ट मार्जिन स्थिर है और ऑपरेशनल एक्सपेंस कम है. पिछले दो सालों में बैंक का प्रदर्शन कंसिसटेंट है. लिक्विडिटी हेल्दी है. रिटर्न रेशियो मजबूत है. FY25 में इसका लोन ग्रोथ HDFC Bank से बेहतर रहने की उम्मीद है. अभी यह शेयर एचडीएफसी बैंक के मुकाबले 10% प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है जो जस्टिफाइड नजर आ रहा है. इन तमाम फैक्टर्स के कारण यह top pick है.

ICICI Bank Share Price History

आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 1011 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 1044 रुपए है और इसका ऑल टाइम हाई भी है. 2023 में इस स्टॉक ने 30 जनवरी को 796 रुपए का लो और 15 दिसंबर को ऑल टाइम हाई बनाया था. तीन महीने में इस स्टॉक में 8 फीसदी और एक साल में 16 फीसदी का उछाल आया है.

ICICI Bank में DII, FII का भरोसा बढ़ा

शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो FII की हिस्सेदारी Q3 में 43.65% है जो Q2 में 44.39% और एक साल पहले 45.11% था. DII की हिस्सेदारी Q3 में 46.52% है जो Q2 में 45.78% और एक साल पहले दिसंबर 2022 तिमाही में 44.68% थी. इस कैटिगरी में म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी तिमाही आधार पर 29.67% से बढ़कर 30.69% हो गई है. 83 की जगह 85 स्कीम्स का पैसा इसमें लगा है.

Q3 रिजल्ट के बाद IDFC First Bank Share में क्या करें निवेशक?

दमदार Q3 रिजल्ट के बाद Ramkrishna Forgings में खरीद की सलाह, जानें टारगेट प्राइस; 1 साल में 175% रिटर्न

Q3 Results के बाद HDFC Bank Share में जोरदार बिकवाली, लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए मौका या दूर रहें?

Usha Martin Share: स्टील वायर बनाने वाली कंपनी के शेयर में बनेगा तगड़ा पैसा, 3 साल में 860% रिटर्न; जानें टारगेट

17 जनवरी से खुल रहा Motilal Oswal Large Cap Fund का NFO, निवेश से पहले जानें पूरी डीटेल

Adani Port Share लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है? ग्लोबल ब्रोकरेज का क्यों बढ़ रहा भरोसा; जानें अगला टारगेट

ऑल टाइम हाई पर Tata Motors Share में खरीदें या नहीं? एक्सपर्ट से समझिए निवेश की डीटेल स्ट्रैटिजी

वाइन बनाने वाली कंपनी Sula Vineyards Share लॉन्ग टर्म में दे सकता है मल्टीबैगर रिटर्न, टारगेट समेत पूरी डीटेल

New Year Picks: नए साल के लिए एक्सिस सिक्योरिटीज ने चुने ये 10 स्टॉक्स, टारगेट समेत पूरी डीटेल

Stocks To BUY In 2024: मोतीलाल ओसवाल ने न्यू ईयर पिक के तौर पर इन 10 स्टॉक्स को चुना

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)