IDFC First Bank Share Price: प्राइवेट सेक्टर के आईडीएफसी फर्स्ट बैंक रीटेल निवेशकों के पसंदीदा स्टॉक्स में एक है. बैंक ने हाल ही में Q3 रिजल्ट्स जारी किया है. बैंक का प्रदर्शन मिक्स्ड रहा है. गाइडेंस घटाने के कारण ब्रोकरेज ने इस स्टॉक में HOLD की सलाह दी है. आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का शेयर (Stocks to BUY) 20 दिसंबर के आधार पर 88 रुपए पर बंद हुआ.
Table of Contents
IDFC First Bank Q3 Results
तीसरी तिमाही में बैंक (IDFC First Bank Share) का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 18% उछाल के साथ 716 करोड़ रुपए रहा. NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम 30% ग्रोथ के साथ 4287 करोड़ रुपए रहा. NIM यानी नेट इंटरेस्ट मार्जिन 6.42% रहा जो एक साल पहले 6.13% और Q2 में 6.32% था. कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट 24% उछाल के साथ 1515 करोड़ रुपए रहा.
ROA और NPA में सुधार आया है
ROA यानी रिटर्न ऑन असेट्स FY24 रे 9 महीनों में बढ़कर 1.16% रहा. ROE यानी रिटर्न ऑन इक्विटी पहले नौ महीनों में 10.67% रहा. ग्रॉस NPA घटकर 2.04% पर आ गया जो एक साल पहले 2.96% था. नेट NPA घटकर 0.68% पर आ गया जो एक साल पहले 1.03% था. रीटेल, रूरल एंड SME सेगमेंट का ग्रॉस एनपीए 1.87% से घटकर 1.45% पर आ गया है.
बैंक के डिपॉजिट में कैसा रहा ग्रोथ?
कस्टमर्स डिपॉजिट 42.8% उछाल के साथ 176481 करोड़ रुपए रहा. रीटेल डिपॉजिट्स 46.6% उछाल के साथ 139431 करोड़ रुपए रहा. रीटेल डिपॉजिट का कस्टमर्स डिपॉजिट में 79% योगदान है. CASA Deposits 28.6% उछाल के साथ 85492 करोड़ रुपए रहा. प्रोविजनिंग में 45% का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 655 करोड़ रुपए रहा. FY24 के 9 महीनों का क्रेडिट कॉस्ट 1.26% रहा.
अगले 5 सालों का ग्रोथ गाइडेंस क्या है?
अगले 5 सालों के ग्रोथ का गाइडेंसस (Guidance 2.0 ) बैंक ने जारी किया है. यह FY2024 से FY 2029 के बीच का है. Guidance 1.0 के तहत जो लक्ष्य रखे गए थे, बैंक ने उसे लगभग पूरा किया है. इसे वर्ल्ड क्लास बैंक बनाने का सपना है. बैलेंसशीट ग्रोथ 20%, ग्रॉस एनपीए 1.5% से नीचे, नेट एनपीए 0.4% से नीचे और ROE यानी रिटर्न ऑन इक्विटी 17-18% बनाए रखने का लक्ष्य है.
Guidance 2.0 थोड़ा कमजोर
31 दिसंबर 2023 तक बैंक के कुल 897 ब्रांच हैं जिसे 31 मार्च 2029 तक 1800 ब्रांच तक पहुंचाने का लक्ष्य है. कस्टमर्स डिपॉजिट का औसत ग्रोथ 24.8% CAGR रहने की उम्मीद है जो वर्तमान का ग्रोथ 42.8% है. लोन एंड एडवांस का ग्रोथ 20.3% CAGR रखा गया है जो अभी 24.5% है. ROA को 1.9-2.0% तक पहुंचाने की उम्मीद है. ROE को 17-18% तक पहुंचाने का लक्ष्य है. असेट का ग्रोथ गाइडेंस 19.8% CAGR रखा गया है जो अभी 22.3% है.
IDFC First Bank Share Price Target
गाइडेंस घटाने के बाद ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने इस स्टॉक में HOLD की सलाह दी है और 84 रुपए का टारगेट दिया है. इसने कहा कि अन सिक्योर्ड लोन का शेयर बढ़ रहा है. क्रेडिट कॉस्ट FY25 की दूसरी छमाही में घटने की उम्मीद है. ग्रोथ का गाइडेंस भी वर्तमान से घटाया गया है. असेट ग्रोथ भी वर्तमान से कम रखा गया है. हालांकि, ROA को बढ़ाया गया है. क्रेडिट कॉस्ट अभी भी चिंता का विषय है. रूरल, अनसिक्योर्ड और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स लोन का बढ़ना रिस्क दिखाता है.
IDFC First Bank Share Price History
IDFC First Bank Share इस समय 88 रुपए पर है. ऑल टाइम हाई 101 रुपए है जो 52 वीक है. 52 वीक का लो 52 रुपए है. तीन महीने में इस स्टॉक ने कोई रिटर्न नहीं दिया है. 1 साल का रिटर्न 48 फीसदी है. साल 2023 में इस स्टॉक ने 28 मार्च को 52 रुपए का लो और 5 सितंबर को 101 रुपए का हाई बनाया था.
DII, FII के पास 35% है हिस्सेदारी
दिसंबर तिमाही के आधार पर IDFC First Bank Share में DII की हिस्सेदारी बढ़कर 10.36% हो गई जो सितंबर तिमाही में 9.51% थी. दिसंबर 2022 में यह 13.84% थी. FII की हिस्सेदारी दिसंबर तिमाही में 24.3% है जो सितंबर तिमाही में 24.48% और दिसंबर 2022 में 19.76% थी. प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 37.45% है जो सितंबर तिमाही में 39.37% थी.
Q3 Results के बाद HDFC Bank Share में जोरदार बिकवाली, लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए मौका या दूर रहें?
17 जनवरी से खुल रहा Motilal Oswal Large Cap Fund का NFO, निवेश से पहले जानें पूरी डीटेल
ऑल टाइम हाई पर Tata Motors Share में खरीदें या नहीं? एक्सपर्ट से समझिए निवेश की डीटेल स्ट्रैटिजी
New Year Picks: नए साल के लिए एक्सिस सिक्योरिटीज ने चुने ये 10 स्टॉक्स, टारगेट समेत पूरी डीटेल
Stocks To BUY In 2024: मोतीलाल ओसवाल ने न्यू ईयर पिक के तौर पर इन 10 स्टॉक्स को चुना
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)