Indian Bank Share Price Target: सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने 24 जनवरी को वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया. इस बैंक ने फिर से अपने प्रदर्शन से बाजार का दिल जीत लिया. अच्छे रिजल्ट से बाजार खुश हुआ और यह 460 रुपए (Indian Bank Share Price Today) के स्तर पर बंद हुआ. इंट्राडे में इसने 479 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई भी बनाया है. एक साल में इस स्टॉक में 57% की तेजी आई है. जानिए निवेशकों (PSU Bank Stocks to BUY) को आगे क्या करना चाहिए.
Table of Contents
Indian Bank Q3 Results
तीसरी तिमाही में इंडियन बैंक (Indian Bank) का नेट प्रॉफिट 52% के सालाना उछाल के साथ 2119 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 78% उछाल के साथ 2747 करोड़ रुपए और ऑपरेटिंग प्रॉफिट सालाना आधार पर 4061 करोड़ रुपए से बढ़कर 4097 करोड़ रुपए रहा. NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम 6% ग्रोथ के साथ 5815 करोड़ रुपए रही. ग्रॉस एडवांस 13% उछाल के साथ 509800 करोड़ रुपए रहा. टोटल डिपॉजिट 10% उछाल के साथ 654154 करोड़ रुपए रहा.
Click here for detailed report…
SIP के लिए 4 दमदार Pharma Sectoral Funds, 1 साल में दिया 45% तक रिटर्न
ROA, NIM में भी मजबूती आई है
ROA यानी रिटर्न ऑन असेट्स 31 bps सुधार के साथ 1.11% रहा जो एक साल पहले 0.80% था. रिटर्न ऑन इक्विटी यानी ROE 471 bps सुधार के साथ 19.92% रहा जो एक साल पहले 15.21% था. NIM यानी नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.49% रहा. FY24 के नौ महीनों के लिए नेट इंटरेस्ट मार्जिन 19 bps सुधार के साथ 3.54% रहा. स्लिपेज रेशियो1.28% रहा जो सितंबर तिमाही में 1.77% था.
NPA में अच्छा सुधार आया है
असेट क्वॉलिटी की बात करें तो GNPA यानी ग्रॉस एनपीए सालाना आधार पर 206 bps गिरकर 4.47% रहा जो एक साल पहले 6.53% था. NNPA यानी नेट एनपीए 47 bps गिरकर 0.53% रहा जो एक साल पहले 1.0% था. प्रोविजन कवरेज रेशियो 231 bps सुधार के साथ 95.90% रहा. कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो 15.58% रहा. CET-I 39 bps सुधार के साथ 12.36% रहा.
Click here for detailed report…
6 महीने में मुनाफे से झोली भरेगा Spandana Sphoorty Share, टारगेट प्राइस समेत फंडामेंटल ऐनालिसिस
5 तिमाही से लगातार प्रदर्शन बेहतर हो रहा है
पिछली 5 तिमाही के प्रदर्शन पर गौर करें तो इंटरेस्ट इनकम (NII), नेट प्रॉफिट, रिटर्न ऑन असेट्स और प्रोविजन कवरेज रेशियो (PCR) लगातार हेल्दी हो रहा है. दूसरी तरह NPA लगातार घट रहा है और असेट क्वॉलिटी में लगातार सुधार देखा जा रहा है.
Indian Bank Share Price Target
Q3 रिजल्ट के बाद Motilal Oswal ने इंडियन बैंक शेयर में खरीद की सलाह दी है और 525 रुपए का टारगेट दिया है. Emkay Global ने भी खरीद की सलाह दी है और टारगेट 550 रुपए का दिया है. एमके ग्लोबल ने पुराना टारगटे 425 रुपए का दिया था. ऐसे में नया टारगेट 30% बढ़ाया गया है. 25 जनवरी के आधार पर शेयर 460 रुपए के स्तर पर है. इसके मुकाबले टारगेट 20 फीसदी तक ज्यादा है.
Indian Bank ब्रोकरेज का प्रेफर्ड PSB
ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि बैंक की कमाई लगातार दुरुस्त हो रही है. पीयर्स के मुकाबले ROA यानी रिटर्न ऑन असेट्स बेस्ट है. इसका कारण हेल्दी इंटरेस्ट मार्जिन है. लिमिटेड स्टॉफ कॉस्ट और लोअर प्रोविजन्स हैं. क्रेडिट ग्रोथ ठीक है. लोन पोर्टफोलियो डायवर्सिफाई है और 60% से अधिक MCLR लिंक्ड है जो बेहतर मार्जिन को सपोर्ट करता है. नेट NPA सरकारी बैंकों में सबसे कम और प्रोविजन कवरेज सबसे ज्यादा है. यह एमके ग्लोबल का प्रेफर्ड पब्लिक सेक्टर बैंक स्टॉक है.
Indian Bank Share Price Target History
Emkay Global ने जुलाई 2021 में इस स्टॉक में कवरेज की शुरुआत की और पहला टारगेट 225 रुपए का दिया था. उस समय शेयर 130 रुपए के स्तर पर था. उसके बाद लगातार इसके टारगेट बढ़ते गए और BUY की रेटिंग बरकरार रही. जिस तरह बैंक का प्रदर्शन सुधर रहा वैसे में निवेशक हर गिरावट पर खरीदारी कर इस PSU Bank Stock में लंबी अवधि के निवेश का नजरिया बना सकते हैं.
Indian Bank Share Price History
24 जनवरी को इंडियन बैंक का रिजल्ट आया और 25 जनवरी को यह शेयर इंट्राडे में 479 रुपए का न्यू ऑल टाइम हाई बनाया और आखिरकार 460 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस हफ्ते शेयर में करीब 4 फीसदी, एक महीने में 12 फीसदी, तीन महीने में 13 फीसदी, एक साल में करीब 60 फीसदी का उछाल आया है. तीन साल का रिटर्न 410 फीसदी है. 2023 में 28 फरवरी को यह शेयर 252 रुपए के स्तर पर था. उसके मुकाबले यह 80 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है.
Click here for detailed report…
PPF को क्यों माना जाता है सेफ हेवन? जानिए कैसे केवल ₹5000 जमा करने से मिलेंगे 16.27 लाख रुपए
FII, म्यूचुअल फंड्स ने अग्रेसिवली बढ़ाया स्टेक
इंडियन बैंक के शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात कें तो दिसंबर तिमाही के आधार पर DII की हिस्सेदारी 15.84% रही जो सितंबर तिमाही में 11.76% और जून तिमाही में 11.57% थी. इस कैटिगरी में Mutual Funds ने अपनी हिस्सेदारी 8.01% से बढ़ाकर 10.53% कर दिया है. 22 की जगह 31 MF स्कीम का पैसा लगा हुआ है. FII की हिस्सेदारी दिसंबर तिमाही में 5.89% हो गई जो सितंबर तिमाही में 4.33% और जून तिमाही में 4% थी.
Q3 में शानदार प्रदर्शन के बाद Vedanta Share पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, 40% रिटर्न के लिए करें BUY
Q3 रिजल्ट के बाद Canara Bank Share में खरीद की सलाह, जानें ब्रोकरेज का बड़ा टारगेट
SIP के लिए 4 दमदार Pharma Sectoral Funds, 1 साल में दिया 45% तक रिटर्न
Q3 रिजल्ट के बाद Kotak Mahindra Bank Share में क्या करें निवेशक? जानिए 5 ब्रोकरेज के टारगेट
दमदार रिजल्ट के बाद ICICI Bank Share को लेकर ब्रोकरेज बुलिश, 30% तक रिटर्न का अनुमान
Q3 रिजल्ट के बाद IDFC First Bank Share में क्या करें निवेशक?
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)