Kotak Mahindra Bank Share Price Target: प्राइवेट सेक्टर के कोटक महिंद्रा बैंक ने हाल ही में 20 जनवरी को Q3 रिजल्ट जारी किया है. नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 8 फीसदी और नेट इंटरेस्ट इनकम यानी NII में 16 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया. प्रोविजनिंग में बड़ा उछाल आया है. NIM यानी नेट इंटरेस्ट मार्जिन 5.22% रहा. यह शेयर 1810 रुपए के स्तर पर है. आइए जानते हैं कि इस स्टॉक (Banking Stocks to BUY) को लेकर ब्रोकरेज की क्या राय है.
Table of Contents
Kotak Mahindra Bank Q3 Results Standalone
स्टैंडअलोन आधार पर कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank Q3 Results) का नेट प्रॉफिट 7.6% ग्रोथ के साथ 3005 करोड़ रुपए रहा. NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम 15.9% उछाल के साथ 6554 करोड़ रुपए रही. NIM यानी नेट इंटरेस्ट मार्जिन 5.22% रहा जो एक साल पहले 5.47% था.
Also Read Detailed Report..
दमदार Q3 रिजल्ट के बाद Ramkrishna Forgings में बनेगा तगड़ा पैसा, 1 साल में 175% रिटर्न; जानें टारगेट
NPA और रिटर्न ऑन असेट्स का हाल
असेट क्वॉलिटी की बात करें तो नेट एनपीए (NNPA) 0.34% रहा जो एक साल पहले 0.43% था. ग्रॉस एनपीए यानी GNPA 1.73% रहा जो एक साल पहले 1.90% और Q2 में 1.72% था. CASA रेशियो 47.7% रहा जो एक साल पहले 53.3% था. ROA यानी रिटर्न ऑन असेट्स 2.20% रहा जो एक साल पहले 2.46% था. ROE यानी रिटर्न ऑन इक्विटी 13.10% रहा जो एक साल पहले 14.15% था. Q2 में यह 14.38% था. टोटल असेट्स सालाना 32% ग्रोथ के साथ 533365 करोड़ रुपए है.
Kotak Mahindra Bank Share Price Target
तीसरी तिमाही के रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज की अलग-अलग राय है. Nuvama इंस्टीट्यूशनल ने खरीद की सलाह और 2095 रुपए का टारगेट दिया है. Elara Capital ने एक्युमुलेट की रेटिंग और 2004 रुपए का टारगेट दिया है. Emkay Global ने 1950 रुपए का टारगेट और ADD की रेटिंग दी है. Motilal Oswal ने 2000 रुपए का टारगेट और न्यूट्रल रेटिंग दी है. Prabhudas Lilladher ने 2250 रुपए का टारगेट और BUY की रेटिंग दी है. वर्तमान स्तर से ये 25% तक ज्यादा है.
Kotak Mahindra Bank Share Price History
कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर (Kotak Mahindra Bank Share) 1810 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 2064 रुपए है और लो 1643 रुपए. ऑल टाइम हाई 2253 रुपए का है जो इसने 27 अक्टूबर 2021 को बनाया था. 2023 में इस स्टॉक ने 14 मार्च को 1643 रुपए का लो बनाया था. 2022 का लो 1631 रुपए, 2021 का लो 1626 रुपए और 2020 का लो 1001 रुपए का है. बैंक का मार्केट कैप 3.6 लाख करोड़ रुपए है.
Also Read Detailed Report..
Mahindra And Mahindra Share लॉन्ग टर्म में करेगा धमाल, 25% अपसाइड के लिए मिला यह टारगेट
Kotak Mahindra Bank का शेयर होल्डिंग पैटर्न
Kotak Mahindra Bank में शेयर होल्डिंग पैटर्न की बात करें तो प्रमोटर की हिस्सेदारी 25.91% है. FII की हिस्सेदारी Q3 में 39.74%, Q2 में 40,97% और दिसंबर 2022 में 40.9% हिस्सेदारी थी. DII की हिस्सेदारी Q3 में 21.41%, Q2 में 20.03% और दिसंबर 2022 में 20.12% थी. डीआईआई कैटिगरी में म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी 9.63% से बढ़कर 10.91% हो गई. अब 37 की जगह 38 स्कीम्स का पैसा इसमें लगा है.
दमदार रिजल्ट के बाद ICICI Bank Share को लेकर ब्रोकरेज बुलिश, 30% तक रिटर्न का अनुमान
Q3 रिजल्ट के बाद IDFC First Bank Share में क्या करें निवेशक?
Q3 Results के बाद HDFC Bank Share में जोरदार बिकवाली, लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए मौका या दूर रहें?
17 जनवरी से खुल रहा Motilal Oswal Large Cap Fund का NFO, निवेश से पहले जानें पूरी डीटेल
ऑल टाइम हाई पर Tata Motors Share में खरीदें या नहीं? एक्सपर्ट से समझिए निवेश की डीटेल स्ट्रैटिजी
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)