NMDC Share Price Target: नवरत्न कंपनी एनएमडीसी ने 14 फरवरी को दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है जिसके बाद ब्रोकरेज इस स्टॉक को लेकर सुपर बुलिश हैं और बड़ा टारगेट दिया है. फिलहाल यह शेयर 245 रुपए (NMDC Share Price) के स्तर पर है. पिछले छह महीने में यह 110 फीसदी और तीन महीने में 45 फीसदी भाग चुका है. ऐसे में जानते हैं कि लॉन्ग टर्म के लिहाज से क्या टारगेट दिया गया है. साथ ही ब्रोकरेज को इस कंपनी (PSU Stocks to BUY)में क्या अच्छा लगता है.
Table of Contents
क्या करती है NMDC?
NMDC आयरन ओर की यह देश की सबसे बड़ी प्रोड्यूसर और मर्चेंट है. वर्तमान में इसकी क्षमता 43MT सालाना है, जिसे कंपनी FY25 तक 55 MT पर ले जाने की योजना लेकर चल रही है. इसके अलावा कंपनी डायमंड, स्पॉन्ज आयरन, विंड पावर के प्रोडक्शन और सेल्स बिजनेस में भी है. मैनेजमेंट का फोकस डायर्विफिकेशन पर है. इसके तहत स्टील मेकिंग में इस्तेमाल होने वाले रॉ मटीरियल और फर्टिलाइजर रॉ मटीरियल और थर्मल कोल में संभावनाओं की तलाश कर रही है.
Click for detailed report
Stylam Industries को ब्रोकरेज ने राइजिंग स्टार के रूप में चुना, 20% अपसाइड का दिया टारगेट
NMDC Share पर क्यों बुलिश है ब्रोकरेज?
ब्रोकरेज का मानना है कि आयरन ओर की कीमत पीक पर पहुंच चुकी है. ऐसे में FY25 में इसकी कीमत में गिरावट आएगी. हालांकि कैपेसिटी एक्सपैंशन तेजी से हो रहा है. छत्तीसगढ़ और कर्नाटक के माइन्स से एडिशनल वॉल्यूम के कारण सेल्स में तेजी आएगी जिससे कीमत में गिरावट का असर लिमिटेड होगा. उम्मीद की जा रही है कि FY25 और FY26 में कंपनी हर फिस्कल 10 रुपए का डिविडेंड भी जारी करेगी. यह निवेश के लिहाज से स्टॉक को आकर्षक बनाता है.
Click for detailed report
दमदार रिजल्ट के बाद Coal India पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, 25% रिटर्न के लिए जानें अग्रेसिव टारगेट
मैनेजमेंट के कॉन्फ्रेंस कॉल की 5 प्रमुख बातें
1>>दिसंबर तिमाही का रिजल्ट जारी करने के बाद कॉन्फ्रेंस कॉल में मैनेजमेंट ने कहा कि FY24 का वॉल्यूम 46–47 MT होगा जिसे FY25 तक 50–51 MT पर पहुंचने का अनुमान है. दरअसल कर्नाटक के कुमारस्वामी माइन और छत्तीसगढ़ के माइन्स से एडिशनल प्रोडक्शन किया जाएगा जिससे कैपेसिटी बढे़गी.
2>>इसके अलावा छत्तीसगढ़ माइन्स के पास रैपिड वैगन लोडिंग सिस्टम शुरू होने से कंपनी अगले दो सालों में 4–4.5 MT एडिशनल सेल्स कर पाएगी.
Click for detailed report
बिहार की रीटेल कंपनी Aditya Vision के शेयर में मिलेगा 50% रिटर्न, आशीष कचोलिया का भी है तगड़ा स्टेक
3>>दिसंबर तिमाही के आधार पर कंपनी के पास 11500 करोड़ रुपए का कैश रिजर्व है. FY24 के लिए मैनेजमेंट ने 2000 करोड़ रुपए और FY25 में 2200 करोड़ रुपए के कैपेक्स का प्लान किया है. NMDC Steel plant का प्रोडक्शन सुधर रहा है.
4>>कोल ब्लॉक माइनिंग अगले 16-18 महीने में शुरू होने की उम्मीद है. ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड माइन्स में पहले से काम जारी है यहां निवेश की मदद से प्रोडक्शन बढ़ाने पर फोकस है.
5>>कंपनी रेयर अर्थ मिनरल्स के एक्सप्लोरेशन में शामिल नहीं होगी लेकिन लीथियम माइनिंग में पार्टिसिपेट करेगी.
NMDC Share Price Target
इन तमाम फैक्टर्स के बाद ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने इस स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस को 195 रुपए से 44% बढ़ाकर 280 रुपए कर दिया है. Sharekhan ने भी टारगेट प्राइस को 245 रुपए से बढ़ाकर 290 रुपए कर दिया है. अभी यह शेयर 245 रुपए के स्तर पर है. ऐसे में टारगेट प्राइस 18% तक ज्यादा है. शेयर 52 वीक के न्यू हाई पर है. ऐसे में किसी तरह का गिरावट आने पर लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए बड़ा मौका होगा.
NMDC Share Price History
NMDC का शेयर 245 रुपए के स्तर पर है. 15 फरवरी को इसने 252 रुपए का न्यू 52 वीक हाई बनाया. 52 हफ्तों का लो केवल 92 रुपए का है. पिछले दो हफ्ते में इस स्टॉक में करीब 10%, एक महीने में 18%, इस साल अब तक 17%, तीन महीने में 45%, छह महीने में 110%, एक साल में 108%, दो साल में 103%, तीन साल में 170% और पांच साल में 230% का उछाल आया है.
Bajaj Finserv Large And Mid Cap Fund के NFO में 20 फरवरी तक मौका, निवेश से पहले जानें पूरी डीटेल
SBI Energy Opportunities Fund के NFO में 20 फरवरी तक निवेश का मौका? पहले जानें पूरी डीटेल
Quant PSU Fund के NFO में 15 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन, निवेश करने से पहले जानें पूरी डीटेल
SIP के लिए 4 दमदार Pharma Sectoral Funds, 1 साल में दिया 45% तक रिटर्न
SIP के लिए Top-7 Large Cap Funds, ₹5000 के मंथली निवेश ने 5 साल में तैयार किया 9.2 लाख रुपए
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)