1 साल में 160% रिटर्न देने वाली सरकारी कपनी Oil India पर मोतीलाल बुलिश, दिया यह बड़ा टारगेट

moneynfo.com

Stock Market
Oil India Share Price Target

Oil India Share Price Target: ऑयल इंडिया देश की सबसे पुरानी ऑयल एंड गैस कंपनी जो करीब 135 साल पुरानी है. जब से देश मे ऑयल डिस्कवरी हुई, तब से इस कंपनी का अस्तित्व है. इस कंपनी को Maharatna का दर्जा मिला हुआ है. नुमालीगढ़ रिफाइनरी इसकी सब्सिडियरी है जो इसके ग्रोथ का ड्राइवर माना जाता है. यह शेयर 650 रुपए के स्तर पर है. इस साल अब तक इस स्टॉक ने 75% का तगड़ा रिटर्न दिया है. ब्रोकरेज ने इसमें खरीद (PSU Stocks to BUY) की सलाह दी है.

Oil India के आउटलुक पर ब्रोकरेज का भरोसा

डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal महारत्न कंपनी Oil India के आउटलुक पर बुलिश और पॉजिटिव है. ऐनालिस्ट मीटिंग में मैनेजमेंट ने कहा कि FY26 तक प्रोडक्शन कैपेसिटी 9 मिलियन मिट्रिक टन तक पहुंच जाएगी जो अभी 6.5 मिलियन मिट्रिक टन है. इसमें ऑयल प्रोडक्शन कैपेसिटी 3.4 मिलियन मिट्रिक टन है. FY26 तक यह 4 मिलियन मिट्रिक टन और गैस प्रोडक्शन 5bcm पर पहुंचने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें….

Post Office MIS Scheme: 1000 रुपए से खुलवा सकते हैं अकाउंट, हर महीने होगी कमाई

FY25 में इन 2 फैक्टर्स का होगा बड़ा असर

FY24 में ऑयल इंडिया ने 59 बिलियन रुपए का कैपेक्स किया था. FY25 में 69 बिलियन के कैपेक्स का प्लान है. नुमालगढ़ी रिफाइनरी दिसंबर 2025 तक शुरू हो जाने की उम्मीद है. सितंबर महीने तक पारादीप-नुमालगढ़ी पाइपलाइन के भी पूरा हो जाने की उम्मीद है. आने वाले समय में कंपनी के ग्रोथ को यहां से बूस्ट मिलेगा.

ये भी पढ़ें….

रिटायरमेंट के लिए तैयार करना है फंड! जानें PPF और EPF में कहां मिलेगा ज्यादा फायदा

Oil India Share Price Target

1 साल में ऑयल इंडिया के शेयर ने 160% का रन-अप दिखाया है. मोतीलाल ने कहा कि प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ने के कारण ऑयल इंडिया में री-रेटिंग की जो संभावना बन रही थी, वह शेयर के भाव में फैक्टर-इन हो चुका है. ऐसे में इस स्टॉक में आगे की तेजी वॉल्यूम ग्रोथ और आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस के आधार पर होगी. ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ 775 रुपए का टारगेट दिया है. यह शेयर 650 रुपए के स्तर पर है. ऐसे में टारगेट करीब 20% ज्यादा है.

Oil India Share Price History

ऑयल इंडिया का शेयर 650 रुपए के स्तर पर है. BSE पर 3 जून को इस स्ट़ॉक ने 682 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. यह इसका 52 Week High है. 52 Week Low 240 रुपए का है जो इसने 26 जून 2023 को बनाया था. साल 2024 का लो इस स्टॉक ने 11 जनवरी को 362 रुपए का बनाया था. इस साल अब तक इसने 75 फीसदी, छह महीने में 110 फीसदी और एक साल में 160 फीसदी का रिटर्न दिया है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)

JK Lakshmi Cement के आउटलुक पर ब्रोकरेज का भरोसा, 40% रिटर्न के लिए मिला बड़ा टारगेट

Syrma SGS Technology का ग्रोथ आउटलुक दमदार, 30% रिटर्न के लिए BUY की सलाह

Eureka Forbes शेयर में DII, FII तेजी से बढ़ा रहे स्टेक; 32% अपसाइड का बड़ा टारगेट

IndiGo का आउटलुक है दमदार, 30% से ज्यादा रिटर्न के लिए ब्रोकरेज ने दी BUY की सलाह