Quant PSU Fund: इस समय शेयर बाजार में PSU का क्रेज चरम पर है. पिछले कुछ सालों में सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के प्रदर्शन में बड़ा सुधार आया है. सरकारी कंपनियों के शेयर मल्टी ईयर हाई पर कारोबार कर रहे हैं. बाजार के एक्सपर्ट्स से लेकर रीटेल निवेशक और इंस्टीट्यूशनल निवेशक इसकी तरफ आकर्षित हुए हैं. ऐसे में क्वांट म्यूचुअल फंड ने इस थीम पर न्यू फंड ऑफर (NFO) लाया है जिसका नाम Quant PSU Fund है. आइए इसके बारे में पूरी डीटेल जानते हैं.
Table of Contents
15 फरवरी को NFO बंद, 21 फरवरी से फिर खुलेगा
Quant PSU Fund एक सेक्टोरल स्कीम है जिसका NFO 2 फरवरी 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला. 15 फरवरी तक इस एनएफओ के लिए आवेदन किया जा सकता है. यह एक ओपन एंडेड स्कीम है. 20 फरवरी को यूनिट अलॉटमेंट होगा और 21 फरवरी से यह दोबारा सब्सक्रिप्शन के लिए खुल जाएगा. कम से कम 5000 रुपए निवेश करना होगा. एंट्री लोड शून्य है. यूनिट अलॉटमेंट के 15 दिनों के भीतर रिडम्पशन और स्विच करने पर 1% का एग्जिट लोड लगेगा.
Click the link for detailed report
Q3 रिजल्ट के बाद Tata Motors Share में क्या करें निवेशक? टारगेट समेत पूरी डीटेल
PSU Stocks में निवेश किया जाएगा फंड का पैसा
Quant PSU Fund का लक्ष्य लॉन्ग टर्म में कैपिटल एप्रिसिएशन करना है. इस फंड का सारा पैसा PSU Stocks में निवेश किया जाएगा. इसका बेंचमार्क इंडेक्स BSE PSU Index TRI होगा. संदीप टंडन, अंकित पांडे, संजीव शर्मा और वसव सहगल इस फंड को मैनेज करेंगे. संदीप टंडन quant MF के फाउंड और चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर हैं. कैपिटल मार्केट में 27 सालों का अनुभव है.
देश के ग्रोथ में PSUs का होता है अहम योगदान
Quant Mutual Fund की वेबसाइट पर नई स्कीम को लेकर जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक, देश निर्माण में पब्लिक सेक्टर की कंपनियों का अहम योगदान होता है. सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां मुख्य रूप से 5 कोर एक्विविटी में शामिल हैं. इनमें इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, रिसर्च एंड इनोवेशन, स्ट्रैटिजीक इंडस्ट्रीज, एंप्लॉयमेंट जेनरेशन और सोशल इक्विटी एंड री-डिस्ट्रीब्यूशन ऑफ वेल्थ शामिल हैं.
Click the link for detailed report
1 साल में 85% रिटर्न देने वाले NTPC का कैसा रहा Q3 Results, निवेशकों को आगे क्या करना चाहिए?
इस समय क्यों लाया गया Quant PSU Fund?
फंड हाउस ने अपने नोट में कहा कि हमने कई सारे thematic funds को लॉन्च किया है. ऐसा साइक्लिकल अपट्रेंड के कारण किया गया है. अगर कोई निवेशक इंडियन ग्रोथ स्टोरी को कैपिटलाइज करना चाहता है तो उसके लिए यह गोल्डन टाइम चल रहा है. PSU थीम में स्ट्रक्चरल बदलाव की तैयारी चल रही है. भले ही पिछले कुछ समय में PSU Stocks ने जबरदस्त प्रदर्शन किया हो, लेकिन वैल्युएशन के आधार पर इनमें अभी बहुत कुछ बाकी है.
Click the link for detailed report
देश के ग्रोथ का बड़ा बेनिफिशियरी होगा PSU
पब्लिक सेक्टर की कंपनियों में 50% से अधिक स्टेक केंद्र या राज्य सरकारों के पास है. भारत के अर्ली ग्रोथ स्टोरी में इन PSU का बड़ा योगदान रहा है. प्राइवेट सेक्टर बूम से पहले ग्रोथ का आधार सरकारी कंपनियों ने तैयार किया था. CAG रिपोर्ट के मुताबिक, 23 राज्यों का एक्सपेंडिचर FY24 की पहली तिमाही में 74% बढ़ गया. FY24 में स्टेट्स को 1.3 लाख करोड़ का इंटरेस्ट फ्री लोन बांटा जाएगाग जिसमें 60000 करोड़ रुपए सैंक्शन हो चुका है.
FY2030 तक लाखों करोड़ की अपॉर्च्युनिटी पाइपलाइन
FY2030 तक अपॉर्च्युनिटी पाइपलाइन की बात करें तो पावर सेक्टर में 2.45 लाख करोड़ रुपए का खर्च किया जाएगा. रेलवे में 17 लाख करोड़ का खर्च किया जाएगा, जिसकी मदद से हाई स्पीड रेल का सपना पूरा होगा. स्वदेशीकरण के कारण अगले 5 सालों में डिफेंस में 5 लाख करोड़ की संभावना बन रही है. जल जीवन मिशन के तहत अगले 2 सालों में 2.4 लाख करोड़ खर्च किया जाएगा. PLI स्कीम आधारित अगले पांच सालों का कैपिटल एक्सपेंडिचर 5 लाख करोड़ रुपए है.
Quant PSU Fund में क्यों करें निवेश?
1>> पब्लिक सेक्टर की कंपनियों के साथ स्टैबिलिटी और रिएलैबिलिटी ज्यादा होती है. सरकार का सपोर्ट और विश्वास जुड़ा होता है.
2>> PSU Stocks हाई डिविडेंड देते हैं. सरकारी कंपनियां लगातार डिविडेंड देती है. ऐसे में Quant PSU Fund के निवेशकों को रेग्युलर इनकम होगी.
3>> PSU लॉन्ग टर्म में सस्टेनेबल ग्रोथ देने के मामले में बेहतर माने जाते हैं.
4>> सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में निवेश करने का मतलब देश के विकास में पार्टिसिपेट करना है. सरकारी कंपनियां हर सेक्टर में हैं और इन सेक्टर का विकास में अहम रोल होता है.
5>> Quant PSU Fund वेल डायवर्सिफाइड होगा. यह रिस्क को घटाता है और ग्रोथ को सपोर्ट करने वाला है. बाजार में जब हलचल ज्यादा होती है तो सरकारी कंपनियों पर मुकाबले में ज्यादा विश्वास बना रहता है.
SIP के लिए 4 दमदार Pharma Sectoral Funds, 1 साल में दिया 45% तक रिटर्न
17 जनवरी से खुल रहा Motilal Oswal Large Cap Fund का NFO, निवेश से पहले जानें पूरी डीटेल
SIP के लिए Top-7 Large Cap Funds, ₹5000 के मंथली निवेश ने 5 साल में तैयार किया 9.2 लाख रुपए
Top 5 Midcap Funds: केवल ₹10000 की SIP ने 5 साल में तैयार किया 11 लाख से ज्यादा का फंड