Ramkrishna Forgings Share Price: ऑटो सेक्टर की कंपनी रामकृष्ण फोर्जिंग ने Q3 में दमदार रिजल्ट जारी किया है. नेट प्रॉफिट 43% के सालाना ग्रोथ के साथ 87 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू 36% उछाल के साथ 1058 करोड़ रुपए रहा. यह शेयर 750 रुपए के स्तर पर है. एक साल में इसने 175 फीसदी का रिटर्न दिया है. दमदार रिजल्ट के बाद ब्रोकरेज ने खरीद (Auto Stocks to BUY) की सलाह दी है. जानिए पूरी डीटेल.
Table of Contents
क्या करती है Ramkrishna Forgings?
रामकृष्ण फोर्जिंग (Ramkrishna Forgings Share Price) कई तरह के ऑटो और नॉन-ऑटो कंपोनेंट बनाती है. भारत के अलावा नॉर्थ अमेरिका, साउथ अमेरिका, यूरोप और साउथ ईस्ट एशिया में इसका प्रजेंस है. EV कंपोनेंट में भी कंपनी ने एंट्री ली है. इसका क्लाइंट लिस्ट दमदार हैं और उनके साथ काफी मजबूत संबंध हैं. यह फोर्जिंग बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी है. इन हाउस R&D सेंटर है जो काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. यह ऑटोमोबाइल के अलावा, रेलवे, माइनिंग, अर्थ मूविंग एंड फार्म इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स, ऑयल एंड गैस में प्रमुख रूप से कम करती है. EV में भी एंट्री ली है.
Ramkrishna Forgings Q3 Results Standalone
Q3 रिजल्ट डीटेल की बात करें तो स्टैंडअलोन (Ramkrishna Forgings Q3 Results) आधार पर इनकम 20% उछाल के साथ 902.88 करोड़, EBITDA 25% उछाल के साथ 207.50 करोड़ रुपए और नेट प्रॉफिट 43% उछाल के साथ 82.26 करोड़ रुपए रहा. EBITDA मार्जिन 23% रहा जो एक साल पहले 22.1% था. प्रॉफिट मार्जिन 7.7% से बढ़कर 9.1% पर पहुंच गया है.
Ramkrishna Forgings Q3 Results Consolidated
कंसोलिडेटेडे आधार पर रिजल्ट की बात करें तो रेवेन्यू 36% उछाल के साथ 1058 करोड़ रुपए, नेट प्रॉफिट 43% उछाल के साथ 87 करोड़ रुपए, EBITDA 31% उछाल के साथ 225 करोड़ रुपए और एबिटा मार्जिन 21.3% रहा जो एक साल पहले 21.7% था. प्रॉफिट मार्जिन 7.8% से बढ़कर 8.4% पहुंच गया है.
Q3 में और क्या खास रहा?
इस तिमाही में कंपनी ने QIP के जरिए 1000 करोड़ रुपए की राशि जुटाई. कैपेसिटी यूटिलाइजेशन बढ़कर 96% पर पहुंच गया है जो Q2 में 88% और एक साल पहले 86% था. डोमेस्टिक सेल्स वॉल्यूम में 35.6% का ग्रोथ दर्ज किया गया. इस फिस्कल के 9 महीने में सालाना ग्रोथ 22.8% है. डोमेस्टिक रेवेन्यू में 32.3% का उछाल आया है. एक्सपोर्ट वॉल्यूम में 6.2% का ग्रोथ आया है. एक्सपोर्ट रेवेन्यू में 4.1% का ग्रोथ आया है. ACIL Limited के अधिग्रहण को NCLT से मंजूरी मिल गई है.
Ramkrishna Forgings Share Price Target
नुवामा इंस्टीट्यूशनल ने इस स्टॉक में खरीदा की सलाह दी है और टारगेट प्राइस 860 रुपए का दिया है. Ramkrishna Forgings Share Price 750 रुपए का है. इस आधार पर टारगेट प्राइस 15 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज का पहला टारगेट 750 रुपए का था.
Ramkrishna Forgings Share Price History
रामकृष्ण फोर्जिंग का शेयर 750 रुपए के स्तर पर है. एक महीने में इसने कोई रिटर्न नहीं दिया है. तीन महीने में इस स्टॉक में 15 फीसदी, छह महीने में 50 फीसदी और एक साल में 175 फीसदी का उछाल आया है. तीन साल का रिटर्न 550 फीसदी है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 815 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है.
Q3 Results के बाद HDFC Bank Share में जोरदार बिकवाली, लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए मौका या दूर रहें?
17 जनवरी से खुल रहा Motilal Oswal Large Cap Fund का NFO, निवेश से पहले जानें पूरी डीटेल
ऑल टाइम हाई पर Tata Motors Share में खरीदें या नहीं? एक्सपर्ट से समझिए निवेश की डीटेल स्ट्रैटिजी
New Year Picks: नए साल के लिए एक्सिस सिक्योरिटीज ने चुने ये 10 स्टॉक्स, टारगेट समेत पूरी डीटेल
Stocks To BUY In 2024: मोतीलाल ओसवाल ने न्यू ईयर पिक के तौर पर इन 10 स्टॉक्स को चुना
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)