Savita Oil Technologies Share Price: पेट्रोलियम स्पेशिएलिटी प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी सविता ऑयल टेक्नोलॉजी को ब्रोकरेज फर्म ने मजबूत फंडामेंटल के आधार पर निवेशकों के लिए चुना है. 1 मार्च के आधार पर यह शेयर 430 रुपए के स्तर पर है. एक साल में इसने 70% का रिटर्न दिया है. 75 से अधिक देशों में इसके प्रोडक्ट्स की बिक्री होती है. FY24 के अब तक नौ महीनों में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है. जानिए ब्रोकरेज ने निवेश के लिहाज से क्या टारगेट दिया है और निवेशकों को क्यों इस स्टॉक (Stocks to BUY) में खरीदारी की सलाह है.
Table of Contents
Savita Oil Technologies के लिए ब्रोकरेज का टारगेट
HDFC Securities ने दमदार फंडामेंटल के आधार पर इस स्टॉक में अगली 2-3 तिमाही के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. 440-450 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह है. गिरावट आने पर 397-405 रुपए के रेंज में ADD करने की सलाह है. बेस केस का पहला टारगेट 493 रुपए का है. बुल केस का टारगेट 524 रुपए का है. अभी यह शेयर 430 रुपए के स्तर पर है. ऐसे में टारगेट प्राइस 20% से ज्यादा है.
Savita Oil Technologies Q3 Results
Q3 Results की बात करें तो टोटल इनकम 6.7% उछाल के साथ 982 करोड़ रुपए रही. EBITDA में 105.5% का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 109 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 11.1% रहा जो एक साल पहले समान तिमाही में 5.8% था. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 37 करोड़ रुपए से बढ़कर 92.4 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 134.7% उछाल के साथ 67.4 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट मार्जिन 6.9% रहा जो एक साल पहले 3.1% था. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 9.75 रुपए रहा जो एक साल पहले 4.15 रुपए था.
Savita Oil Technologies में क्यों करना चाहिए निवेश
ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का एक डिविजन रिन्यूएबल एनर्जी कैटिगरी में भी है जिसकी क्षमता 53 MW है. कंपनी के 4 वर्ल्ड क्लास मैन्युफैक्चरिंग फेसिलिटी हैं, जिसकी क्षमता 4.75 लाख किलोलीटर सालाना है. यह देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम स्पेशिएलिटी ऑयल और लुब्रिकेंट बनाने वाली कंपनी है और अपने सेगमेंट की मार्केट लीडर है. 60 सालों से कंपनी इस बिजनेस में है. हेडविंड के बावजूद कंपनी ने तीसरी तिमाही में अच्छा प्रदर्शन किया है.
कंपनी के ग्रोथ के लिए महत्वपूर्ण ड्राइवर्स
कंपनी के क्लाइंट लिस्ट में टाटा पावर, NTPC, BHEL, पावरग्रिड, डाबर, इमामी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मैरिको, फिनोलेक्स, गोदरेज, हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा, स्वराज ट्रैक्टर, Tata Motors जैसे नाम शामिल हैं. कंपनी OEM के साथ ब्रांडेड ऑयल बनाने को लेकर अग्रीमेंट कर रही है. टाटा मोटर्स के लिए कंपनी ‘Tata Motors Original Oils’ बनाएगी जिसका इस्तेमाल पैसेंजर व्हीकल में मुख्य रूप से किया जाएगा. यह कस्टमर्स और दोनों कंपनियों के लिए बेहतर परिस्थिति होगी.
Spandana Sphoorty करेगा कमाल, 46% रिटर्न के लिए ब्रोकरेज ने दिया अग्रेसिव टारगेट
GPT Healthcare IPO में 26 फरवरी तक निवेश का मौका? पूरी डीटेल के साथ जानें ब्रोकरेज की राय
इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी Cyient DLM पर ब्रोकरेज बुलिश, जानिए लॉन्ग टर्म का टारगेट
मल्टीबैगर KPI Green Energy के लिए ब्रोकरेज ने दिया बड़ा टारगेट, 2 साल में दिया 900% का बंपर रिटर्न
मजबूत रिजल्ट और दमदार आउटलुक के कारण Lumax Auto Share में खरीद की सलाह, जानें टारगेट
दमदार रिजल्ट के बाद NMDC Share के लिए ब्रोकरेज ने 43% बढ़ाया अपना टारगेट
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)