Sectoral Funds: साल 2023 में फार्मा कंपनियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया. निफ्टी फार्मा इंडेक्स में 40 फीसदी की जोरदार तेजी दर्ज की गई. ब्रोकरेज फर्म Sharekhan की फंडामेंटल रिसर्च टीम का मानना है कि फार्मास्युटिकल सेक्टर काफी अच्छा करने की उम्मीद है. यह सेक्टर पूरी तरह री-रेटिंग के लिए तैयार है. ऐसे में ब्रोकरेज ने 4 Pharma Sectoral Funds को निवेशकों के लिए चुना है. अगर आप अग्रेसिव निवेशक हैं तो इन फंड्स में SIP कर सकते हैं. यह हाई रिटर्न और हाई रिस्क वाला निवेश है. एक साल में इन फंड्स ने 45% तक का रिटर्न दिया है.
Table of Contents
Sectoral Funds क्या होते हैं?
सेक्टोरल म्यूचुअल फंड्स (Sectoral Mutual Funds) इक्विटी स्कीम्स ही होती हैं. इस फंड का पैसा एक निश्चित सेक्टर की कंपनियों में लगाया जाता है. फार्मा सेक्टोरल फंड्स का 80% पैसा केवल फार्मा और संबंधित कंपनियों में निवेश किया जाएगा. यह कंसंट्रेटेड पोर्टफोलियो होता है. बाजार की स्थिति चाहे कुछ भी हो, इस फंड का पैसा फार्मा कंपनियों में ही लगाया जाएगा. फंड मैनेजर्स के पास लिमिटेड डायवर्सिफिकेशन होता है. ऐसे में रिस्क और रिवॉर्ड दोनों हाई होता है.
Pharma Sectoral Funds में क्यों निवेश का मौका?
अपनी रिपोर्ट में शेयरखान ने कहा कि फार्मा सेक्टर के लिए इनपुट कॉस्ट घट रहा है. रॉ मटीरियल सस्ते हो रहे हैं. पावर और ट्रांसपोर्टेशन कॉस्ट घटने से मार्जिन में सुधार आ रहा है. नए-नए प्रोडक्ट्स लॉन्च का बेनिफिट मिल रहा है. इस सेक्टर की कंपनियों पर कर्ज कम है. ऑपरेशनल प्रॉफिट बढ़ रहा है. स्पेशल इकोनॉमिक जोन में ऑपरेशन के कारण टैक्स बेनिफिट अलग से मिल रहा है. कुल मिलाकर इस सेक्टर के लिए आउटलुक दमदार नजर आ रहा है.
Pharma Sectoral Funds में निवेश के 4 ट्रिगर्स
1>> अमेरिकी बाजार का ग्रोथ डबल डिजिट में रहने की उम्मीद है. प्राइस इरोजन स्टेबल हो रहा है जो फार्मा कंपनियों के लिए गुड न्यूज है. कई सारे कॉम्प्लेक्स प्रोडक्ट्स लॉन्च के कारण कंपनियों को लिमिटेड कॉम्पिटिशन फेस करना पड़ रहा है.
2>> इंडियन फार्मा मार्केट डबल डिजिट से ग्रोथ करने की उम्मीद है. वैल्यु ग्रोथ के साथ में न्यू प्रोडक्ट्स लॉन्च का भी लाभ मिल रहा है.
3>> चाइनीज मार्केट ओपन होने का फायदा मिल रहा है. सप्लाई चेन बेहतर हो रही है.
4>> लॉस्ट ऑफ एक्सक्लूसिविटी के कारण जेनरिक फार्मा प्लेयर्स के लिए बड़ी संभावनाए हैं. FY23-28 के बीच हेल्दी ग्रोथ की उम्मीद है.
5>> इस सेक्टर की ज्यादातर कंपनियां कैश रिच हैं. ऐसे में मर्जर एंड एक्विजीशन के लिए इनके पास पर्याप्त लिक्विडिटी है.
Sectoral Funds में निवेश के 4 प्रमुख फायदे?
1>> Concentrated allocation to a specific sector: निश्चित सेक्टर में कंसंट्रेटेड एलोकेशन होता है. 80% रकम केवल फार्मा कंपनियों में निवेश की जाएगी. अगर आपका सेक्टर पर भरोसा है तो हाई रिटर्न की उम्मीद से निवेश करना चाहिए.
2>> Potential for higher returns: अगर कोई सेक्टर अच्छा प्रदर्शन करता है तो उस सेक्टर की सभी कंपनियों ग्रोथ करती हैं. आपका मैक्सिमम निवेश इसी सेक्टर की कंपनियों में है. ऐसे में रिटर्न काफी हाई होता है. निवेशकों को यह भी ध्यान में रखना चाहिए कि यहां वोलाटिलिटी हाई होती है. हाई रिटर्न के साथ में रिस्क भी हाई होता है.
3>> Professional Management: सेक्टोरल फंड्स को प्रोफेशनल फंड मैनेजर मैनेज करते हैं. उन्हें सेक्टर के बारे विशेष जानकारी होती है. उस खास सेक्टर में काम करने का तजुर्बा होता है. ऐसे में वे आपके पैसे को सही कंपनियों में निवेश करने का उचित फैसला ले पाने में सक्षम माने जाते हैं.
4>> Tax Benefits: सेक्टोरल फंड्स पूरी तरह इक्विटी स्कीम है. टैक्सेशन भी इक्विटी फंड्स की तरह लगता है. शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन पर 15% टैक्स लगता है और यह 1 साल के होती है. एक साल के बाद कैपिटल गेन लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन माना जाता है और 1 लाख रुपए तक कैपिटल गेन टैक्स फ्री होता है. उसके बाद 10% का टैक्स लगता है.
Top 4 Pharma Sectoral Funds
1>> Aditya Birla Sun Life Pharma & Healthcare Fund
2>>Nippon India Pharma Fund
3>>Tata India Pharma And Healthcare Fund
4>>ICICI Prudential Pharma Healthcare and Diagnostics Fund
17 जनवरी से खुल रहा Motilal Oswal Large Cap Fund का NFO, निवेश से पहले जानें पूरी डीटेल
SIP के लिए Top-7 Large Cap Funds, ₹5000 के मंथली निवेश ने 5 साल में तैयार किया 9.2 लाख रुपए
Top 5 Midcap Funds: केवल ₹10000 की SIP ने 5 साल में तैयार किया 11 लाख से ज्यादा का फंड
Top-5 ELSS Funds जिसने ₹5000 की SIP से 5 साल में तैयार किया 5.25 लाख का फंड, Tax भी बचाएगा
Top-5 Large Cap Funds जहां भर-भर कर आया निवेश, 1 साल में 20% तक दिया रिटर्न
(Disclaimer: इस एनएफओ में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. अगर आप इस न्यू फंड ऑफर में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)