3 महीने में कोहराम मचाएगा ₹25 वाला South Indian Bank स्टॉक, 5 साल बाद ब्रेकआउट; जानें टारगेट

moneynfo.com

Updated on:

Stock Market
South Indian Bank Share Price Target for short term

South Indian Bank Share: साउथ इंडियन बैंक ने 5 सालों के कंसोलिडेशन के बाद हेल्दी ब्रेकआउट दिया है. इस ब्रेकआउट के कारण यह शेयर बीते हफ्ते 9 फीसदी उछला और 26.80 रुपए (South Indian Bank Share Price Today) पर बंद हुआ. शॉर्ट टर्म के लिहाज से ब्रोकरेज इस स्टॉक पर बुलिश हैं और 3 महीने के लिए खरीदारी की सलाह दी है. यह साउथ इंडिया का बड़ा बैंक है जिसका मुख्यालय केरल के थ्रिसर में है.

मिडकैप बैंक्स कैटिगरी में करेगा आउट परफॉर्म

ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि चार्ट के आधार पर इस स्टॉक ने जुलाई 2018 से जुलाई 2023 के कंसोलिडेंशन पर 22 रुपए के ऊपर ब्रेकआउट दिया है. बैंकिंग सेक्टर (Banking Stocks) की तेजी का भी इसे फायदा मिलेगा. मिडकैप बैंकिंग स्पेस में South Indian Bank Share अल्फा जेनरेट कर सकता है. इसका मतलब, यह इस कैटिगरी के औसत रिटर्न से बेहतर रिटर्न देगा.

South Indian Bank Share Price Target

ब्रोकरेज ने 25.30-26 रुपए के रेंज में साउथ इंडियन बैंक शेयर को खरीदने की सलाह दी है. इस समय यह शेयर रेंज से बाहर है 26.80 रुपए पर है. ऐसे में एक करेक्शन का इंतजार कर सकते हैं. टारगेट 30 रुपए का और स्टॉपलॉस 23.50 रुपए का दिया है. यह टारगेट शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए है.

South Indian Bank Share Price History

साउथ इंडियन बैंक का शेयर इस समय 5 साल के हाई पर है. एक हफ्ते में इस स्टॉक ने 9 फीसदी, एक महीने ने 13 फीसदी, तीन महीने में 48 फीसदी, छह महीने में 60 फीसदी, इस साल अब तक 42 फीसदी, एक साल में 165 फीसदी और तीन साल में 300 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.

इस स्टॉक का फंडामेंटल कैसा है

बैंक के फंडामेंटेल्स की बात करें तो 940 ब्रांच और 1289 ATMs का नेटवर्क है. साउथ इंडिया में मजबूत पकड़ है. लोन बुक 72 हजार करोड़ का है जिसमें 40 फीसदी योगदान केवल केरल से है. असेट्स में कॉर्पोरेट लोन का योगदान 33 फीसदी, रीटेल का 22 फीसदी, बिजनेस का 25 फीसदी और एग्रीकल्चर का 20 फीसदी है. अक्टूबर 2020 के बाद से बैंक ने जबरदस्त बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन किया है.

NPA में अच्छी गिरावट आई है

इन 2.5 सालों के दौरान CASA यानी करेंट अकाउंट सेविंग अकाउंट रेशियो में 500 बेसिस प्वाइंट्स का सुधार आया है और यह 33 फीसदी रहा. ग्रॉस NPA 5.9 फीसदी से घटकर 5.1 फीसदी पर आ गया है. प्रोविजन कवरेज रेशियो 58.7 फीसदी से बढ़कर 76.8 फीसदी हो गया है.

बिजनेस ग्रोथ कैसा रहने की उम्मीद

बिजनेस ग्रोथ की बात करें तो FY24-25 के बीच क्रेडिट ग्रोथ CAGR 12-13 फीसदी रहने का अनुमान है. नेट NPA को 1.5 फीसदी से नीचे लाने का प्लान है. रिटर्न ऑन असेट्स इस दौरान 0.8 फीसदी रहने का अनुमान है. FY23 में नेट प्रॉफिट 775 करोड़ रुपए जो दो सालों में बढ़कर 795 करोड़ और 998 करोड़ रुहने का अनुमान है. नेट इंटरेस्ट इनकम 3012 करोड़ रुपए थी जो बढ़कर 3425 करोड़ रुपए और 3895 करोड़ रुपए रहने की उम्मीद है.

वैल्युएशन के लिहाज से काफी सस्ता

FY23 में बुक वैल्यु 30.4 था जो FY4 और FY25 में 35.69 और 40.46 रहने का अनुमान है. वर्तमान में यह शेयर बुक वैल्यु से सस्ता मिल रहा है. P/E यानी प्राइस टू अर्निंग मल्टीपल FY23 में 7.3 था जो अगले दो सालों में घटकर 7.1 और 5.6 पर आने का अनुमान है. RoE FY23 में 13 फीसदी रहा. अगले दो सालों में 10.6 फीसदी और 11.8 फीसदी रहने का अनुमान है. RoA बीते वित्त वर्ष में 0.7 फीसदी रहा. अगले दो सालों में यह 0.7 और 0.8 फीसदी रहने का अनुमान है. P/ABV यानी प्राइस टू एडजस्टेट बुक वैल्यु 0.9 टाइम्स रहा जो घटकर 0.8 और 0.7 पर आने का अनुमान है.

Union Bank Of India मचाएगा धमाल, 3 महीने में दे सकता है 27% रिटर्न; पढ़ें पूरी डीटेल

25% रिटर्न के लिए खरीदें Karnataka Bank Share, 6 महीने में 80% उछला; जानें टारगेट समेत पूरी डीटेल

3 महीने में तगड़ा रिटर्न दिलाएगा NCC Share, जानें टारगेट और निवेश की पूरी स्ट्रैटिजी

Bank Of Baroda लॉन्ग टर्म निवेशकों को करेगा मालामाल, 25-30% रिटर्न के लिए करें BUY; जानें टारगेट समेत पूरी डीटेल

Indian Bank Share में बन रहा कमाई का मौका, 3 महीने में 15% के दमदार रिटर्न के लिए जानें टारगेट

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)