Tata Nifty Auto Index Fund: टाटा म्यूचुअल फंड ने छह इंडेक्स फंड की शुरुआत की है. इनमें से एक का नाम टाटा निफ्टी ऑटो इंडेक्स फंड है. ये सभी New Fund Offer 8 अप्रैल को निवेशकों के लिए खुले और इसमें 22 अप्रैल तक निवेश का मौका है. यह एक ओपन इंडेड स्कीम है जो NIFTY Auto Index को फॉलो करेगा. NFO पीरियड के दौरान कम से कम 5000 रुपए और उसके बाद 1 रुपए के मल्टीपल में निवेश किया जा सकता है.
Table of Contents
Tata Nifty Auto Index Fund में क्यों करें निवेश?
ऑटो सेक्टर का ग्रोथ इकोनॉमिक ग्रोथ के साथ जुड़ा होता है. भारत में तेजी से शहरीकरण हो रहा है. आमलोगों की कमाई बढ़ रही है जिसके कारण ऑटो इंडस्ट्री की मांग बढ़ रही है. आज भारत में दुनिया के ज्यादातर ऑटोमोबाइल कंपनियों के वाहन बिकते हैं. हर कंपनी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. खासकर इलेक्ट्रिक व्हीकल का ग्रोथ तो और भी मजबूत है. यहां सरकार का भी फोकस है. इस फंड का 95% पैसा निफ्टी ऑटो इंडेक्स की कंपनियों में लगाया जाएगा. 5% जरूरत के हिसाब से डेट मार्केट में लगाया जा सकता है.
Nifty Auto Index क्या है?
निफ्टी ऑटो इंडेक्स एक सेक्टोरल इंडेक्स है जिसमें कुल 16 स्टॉक्स हैं. 12 जुलाई 2011 में इस इंडेक्स की शुरुआत हुई थी. उस समय बेस वैल्यु 1000 था. आज यह 22000 पर कारोबार कर रहा है. 13 साल में यह 22 गुना हो गया.
इनमें TVS मोटर्स, MRF, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल, मारुती सुजुकी, भारत फोर्ज, जैसी कंपनियां हैं. M&M का वेटेज सबसे ज्यादा 18.26%, टाटा मोटर्स का 17.35%, मारुती का 16.51% और बजाज ऑटो का 10.28% है. 28 मार्च के आधार पर निफ्टी ऑटो इंडेक्स 25.14 के P/E और 5.54 P/B मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है.
Tata Nifty Auto Index Fund के फंड मैनेजर
इंडेक्स फंड की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह सीधा-सीधा इंडेक्स को फॉलो करता है. इस फंड को कपिल मेनन मैनेज करेंगे. 20 सालों का अनुभव है और उन्होंने B. Com किया है. बता दें कि इसके अलावा टाटा म्यूचुअल फंड ने Tata Nifty Financial Services Index Fund, Healthcare Index Fund, Realty Index Fund, Nifty500 Multicap India Manufacturing 50:30:20 Index Fund और Nifty500 Multicap Infrastructure 50:30:20 Index Fund को लॉन्च किया है. सभी फंड को कपिल मेनन ही मैनेज कर रहे हैं.
Tata Mutual Fund ने इन 6 फंड्स को लॉन्च किया है
1>>Tata Nifty Financial Services Index Fund
2>>Tata Nifty Realty Index Fund
3>>Tata Nifty Midsmall Healthcare Index Fund
4>>Tata Nifty Auto Index Fund
5>>Tata Nifty500 Multicap Infrastructure 50:30:20 Index Fund
6>>TATA Nifty500 Multicap India Manufacturing 50:30:20 Index Fund
Bandhan Innovation Fund के NFO में 24 अप्रैल तक मौका, निवेश से पहले जानें पूरी डीटेल
Marksans Pharma डबल करेगा आपका पैसा, 1 साल में 110% रिटर्न; जानें बड़ा टारगेट
Sunteck Realty पर कई ब्रोकरेज को भरोसा, लॉन्ग टर्म में 70% अपसाइड तक का मिला टारगेट
Coal India के बिना भारत की एनर्जी जरूरत को पूरा करना असंभव, बड़े टारगेट के साथ BUY की सलाह
Zomato के शेयर पर ब्रोकरेज सुपर-डुपर बुलिश, ₹300 तक जाएगा भाव; निवेश की पूरी डीटेल
Stocks To BUY: अगले 5 सालों के लिए करना है निवेश तो ग्लोबल ब्रोकरेज ने इन 11 स्टॉक्स को चुना
Tata Consumer लॉन्ग टर्म के लिहाज से कैसा है? इस एफएमसीजी स्टॉक के लिए टारगेट समेत पूरी डीटेल
(Disclaimer: इस स्कीम में निवेश की सलाह MoneyNFO की नहीं है. New Fund Offer की डीटेल को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. अगर आप किसी म्यूचुअल फंड्स/NFO में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)