Vedanta निवेशकों के लिए खुशखबरी, 45% रिटर्न के लिए BUY की सलाह

moneynfo.com

Updated on:

Stock Market
Vedanta Share Price Target

Vedanta Share Price Outlook: नैचुरल रिसोर्स की वेदांता लिमिटेड दिग्गज कंपनियों में एक है. यह वेदांता रिसोर्सेज की सब्सिडियरी कंपनी है. भारत के अलावा दर्जनों देश में इसका कारोबार है. Vedanta Ltd ऑयल एंड गैस, जिंक, लेड, सिल्वर, कॉपर, आयरन, निकेल, एल्युमीनियम, पावर समेत कई सेक्टर में काम करती है. 17 जून के आधार पर यह शेयर 445 रुपए के स्तर पर है. साल 2024 में अब तक 75% का दमदार रिटर्न दिया है. ब्रोकरेज ने अग्रेसिव टारगेट (Stocks to BUY) दिया है.

एल्युमीनियम और जिंक बिजनेस का हेल्दी ग्रोथ

डोमेस्टिक ब्रोकरेज फर्म Nuvama इंस्टीट्यूशनल ने वेदांता लिमिटेड के शेयर में खरीद की सलाह दी है. पुराने टारगेट प्राइस को 18-20% रिवाइज किया गया है. इस रिपोर्ट में कहा गया कि FY26 तक एल्युमीनियम बिजनेस का प्रॉफिट जिंक बिजनेस को पार कर जाएगा. FY24 में जिंक और एल्युमीनियम बिजनेस का EBITDA में योगदान 67% था जो FY26 में बढ़कर 84% तक पहुंच जाने की उम्मीद है.

FY25 में डीमर्जर पूरा होने की उम्मीद

Vedanta के ऑपरेशन में सुधार आ रहा है. एल्युमीनियम के कॉस्ट ऑफ प्रोडक्शन में कमी देखी जा रही है. इसके अलावा एल्युमीनियम और जिंक पर प्रीमियम बढ़ रहा है. FY25 के अंत तक वेदांता लिमिटेड का प्रस्तावित डीमर्जर पूरा हो जाने की उम्मीद है. कंपनी के कर्जदाताओं ने इसे मंजूरी दे दी है. इससे वैल्युएशन अनलॉकिंग में मदद मिलेगी.

Check Vedanta Share Latest Target

Vedanta Share Price Target

ब्रोकरेज ने कहा कि Vedanta के लिए कई सारे पॉजिटिव ट्रिगर्स हैं. मसलन, कॉस्ट ऑफ प्रोडक्शन घट रहा है. जिंक और एल्युमीनियम बिजनेस में वॉल्यूम ग्रोथ देखा जा रहा है. इसके अलावा इस फिस्कल में डीमर्जर पूरा हो जाने की उम्मीद है. कमोडिटी में तेजी का भी फायदा मिल रहा है. FY24 में कंपनी का नेट डेट पीक हो चुका है. इन तमाम फैक्ट्स को ध्यान में रखते हुए ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस को 542 रुपए से बढ़ाकर 644 रुपए कर दिया है.

Investec ने 75% अपग्रेड किया अपना टारगेट

ग्लोबल फाइनेंशियल फर्म Investec का भी वेदांता लिमिटेड पर जबरदस्त भरोसा है. हाल ही में ब्रोकरेज ने वेदांता के प्लांट को विजिट किया. इसके बाद अपने नोट में इसने रेटिंग को SELL से अपग्रेड कर HOLD कर दिया है. टारगेट प्राइस को 270 रुपए से करीब 75% बढ़ाकर 473 रुपए कर दिया है. इसने कहा कि डीमर्जर का प्लान सफल होने जा रहा है. कैशफ्लो बेहतर हो रहा है. ग्रोथ को लेकर कैपेक्स का बड़ा प्लान है. बता दें कि वेदांता लिमिटेड अपने 6 अलग-अलग बिजनेस को डीमर्ज कर रही है.

Vedanta Share Price History

वेदांता का शेयर 445 रुपए के स्तर पर है. नया टारगेट इस स्तर से 45% ज्यादा है. 22 मई 2024 को स्टॉक ने 506 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. 13 मार्च को इस स्टॉक ने 249 रुपए का इस साल का लो बनाया था. 28 सितंबर 2023 को इसने 208 रुपए का पिछले साल का लो बनाया था. इस कैलेंडर ईयर में अब तक स्टॉक ने 75 फीसदी का रिटर्न दिया है.

FII, DII लगातार बढ़ा रहे हिस्सेदारी

मार्च 2024 तिमाही के आधार पर FII की हिस्सेदारी 8.77% है. पिछली तिमाहियों में यह 7.74%, 7.82%, 7.48% और मार्च 2023 में 7.89% थी. DII की हिस्सेदारी मार्च 2024 के आधार पर 13.15% है. पिछली तिमाहियों में यह 11.19%, 10.59%, 9.98% और मार्च 2023 तिमाही में 10.20% थी.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)

JK Lakshmi Cement के आउटलुक पर ब्रोकरेज का भरोसा, 40% रिटर्न के लिए मिला बड़ा टारगेट

Syrma SGS Technology का ग्रोथ आउटलुक दमदार, 30% रिटर्न के लिए BUY की सलाह

Eureka Forbes शेयर में DII, FII तेजी से बढ़ा रहे स्टेक; 32% अपसाइड का बड़ा टारगेट

अधिग्रहण के बाद Ambuja Cement में लॉन्ग टर्म के लिए क्या करें निवेशक?

BHEL पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश, FY25 में ऑर्डर की लगेगी भरमार; दिया बड़ा टारगेट

MTAR Technologies के शेयर में कवरेज की शुरुआत, 50% अपसाइड का दिया पहला टारगेट