SBI Mutual Fund ने अगस्त के महीने में इन 3 स्टॉक्स पर लगाया दांव, क्या आपके पोर्टफोलियो में शेयर?

moneynfo.com

Mutual Funds
SBI Mutual Funds investment

SBI Mutual Fund देश की सबसे बड़ी असेट मैनेजमेंट कंपनी है. 30 जून 2023 के आधार पर इसका असेट अंडर मैनेजमेंट 7.91 लाख करोड़ रुपए का है. फंड हाउस की तरफ से कुल 62 स्कीम्स का संचालन किया जा रहा है. सितंबर महीने के लिए म्यूचुअल फंड की तरफ से जो डेटा जारी किया गया है उसमें कई सारे इंटरेस्टिंग फैक्टर्स सामने आए हैं. कई नई कंपनियों में फंड हाउस ने फ्रेश खरीदारी की है.

SBI Mutual Fund इन 3 शेयरों में की फ्रेश खरीदारी

सितंबर महीने में SBI Mutual Funds की तरफ से टॉप-10 खरीदारी की बात करें तो Coforge Ltd में 35 लाख, Nippon Life India AMC में 20 लाख और कजारिया सेरामिक में 25 लाख शेयर खरीदे गए. जुलाई में इन कंपनियों में फंड हाउस का पोजिशन ना के बराबर था. इस खरीदारी के बाद कोफोर्ज लिमिटेड में होल्डिं की वैल्यु 1913 करोड़ रुपए, निप्पॉन लाइफ में 63 करोड़ रुपए और कजारिया सेरामिक में 365 करोड़ रुपए हो गया है.

SBFC Finance में 7.35 करोड़ शेयर खरीदे

इसके अलावा SBI Mutual Fund ने SBFC Finance में 7.35 करोड़ फ्रेश शेयर खरीदे और होल्डिंग की वैल्यु बढ़कर 685 करोड़ रुपए हो गई. Laurus Labs में 14 लाख नए शेयर खरीदे और होल्डिंग वैल्यु बढ़कर 64 करोड़ हो गई. Vedanta में 34 लाख फ्रेश शेयर खरीदे और होल्डिंग वैल्यु बढ़कर 127 करोड़ रुपए हो गई.

HAL में स्टेक बढ़ाया है

Aurobindo Pharma में 11 लाख शेयर खरीदे और होल्डिंग वैल्यु 211 करोड़, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स में 3 नए शेयर खरीदे और होल्डिंग वैल्यु 288 करोड़ रुपए, जायडस वेलनेस में 1 लाख शेयर और होल्डिंग वैल्यु 54 करोड़ रुपए और डाबर इंडिया में 12 लाख शेयर और होल्डिंग वैल्यु 185 करोड़ रुपए हो गई है.

HDFC Bank में सबसे ज्यादा निवेश

SBI Mutual Fund के टॉप होल्डिंग की बात करें तो अगस्त के आधार पर HDFC Bank में होल्डिंग बढ़कर 57649 करोड़ रुपए, ICICI Bank में 39214 करोड़ रुपए, Reliance Industries में 33392 करोड़ रुपए, Infosys में 25641 करोड़ रुपए, ITC में 17044 करोड़ रुपए है.

LT में होल्डिंग वैल्यु 16718 करोड़ रुपए

Larsen & Toubro में होल्डिंग वैल्यु 16718 करोड़ रुपए, SBI में 15142 करोड़ रुपए, Bharti Airte में 15135 करोड़ रुपए, Bajaj Finance में 13056 करोड़ रुपए, TCS में 12644 करोड़ रुपए.

Union Bank Of India मचाएगा धमाल, 3 महीने में दे सकता है 27% रिटर्न; पढ़ें पूरी डीटेल

HDFC Pharma And Healthcare Fund NFO में निवेश से पहले जानें कि यह फंड आपके लिए है या नहीं

NAVI NIFTY 50 ETF NFO आज से खुला, निवेश करने से पहले इन महत्वपूर्ण बातों को समझें

SIP के लिए Top-5 Small Cap Funds, ₹10 हजार से तैयार हुआ 45 लाख का फंड

5 साल के लिए ऐसे तैयार करें Mutual Funds Portfolio, शेयरखान ने इन 9 फंड्स को चुना; निवेश की पूरी स्ट्रैटिजी

How To Pick Best Small Cap Funds और इन फंड्स में कितना निवेश करना चाहिए?

What Is SIP? SIP को क्यों माना जाता है कि निवेश का BEST तरीका? ये हैं 5 बड़े फायदे

Small Cap Funds में कितना निवेश करना चाहिए? ब्रोकरेज ने चुने Top-5 Funds

(Disclaimer: इस एनएफओ में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. अगर आप इस न्यू फंड ऑफर में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)