Tata Motors Share Price Target: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स इस समय 800 रुपए (Tata Motors Share Price Today) के पार ऑल टाइम हाई पर कारोबार कर रहा है. साल 2023 में निफ्टी 50 का यह एकमात्र स्टॉक था जिसने निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि निवेशकों को अब क्या करना चाहिए. अगर आप पहले से निवेशित हैं या फिर खरीदारी (Stocks to BUY) करने बारे में सोच रहे हैं तो आपको क्या स्ट्रैटिजी अपनानी चाहिए. कंपनी का फंडामेंटल और लॉन्ग टर्म आउटलुक कैसा है.
Table of Contents
Tata Motors Share Price Target
ग्लोबल ब्रोकरेज की बात करें तो Morgan Stanley ने टारगेट प्राइस को 782 रुपए से बढ़ाकर 890 रुपए कर दिया है और ओवरवेट की रेटिंग दी है. JP Morgan ने ओवरवेट की रेटिंग दी है और टारगेट 925 रुपए का दिया है. Jefferies ने खरीदारी की सलाह और टारगेट प्राइस को 800 रुपए से बढ़ाकर 950 रुपए कर दिया है. Macquarie ने आउट परफॉर्मेंस की रेटिंग और टारगेट 750 रुपए का दिया है. घरेलू ब्रोकरेज फर्म Motilal Oswal ने खरीदारी की सलाह और 900 रुपए का टारगेट दिया है. Nuvama इंस्टीट्यूशनल ने खरीदारी की सलाह और 910 रुपए का टारगेट दिया है.
Q3 में कैसा रह सकता है Tata Motors Share का रिजल्ट?
अपनी रिपोर्ट में मोर्गन स्टैनली ने कहा कि FY24 की तीसरी तिमाही का प्रदर्शन मिक्स रहने की उम्मीद है. Q3 में कंपनी के होलसेल सेल में JLR ब्रांड्स- रेंज रोवर, स्पोर्ट और डिफेंडर का योगदान 62% रहने की उम्मीद है जो Q2 में 64% था. जेपी मोर्गन ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि JLR की होलसेल सेल में सुधार आया है. यूके और रेस्ट ऑफ वर्ल्ड में सेल मजबूत है. नॉर्थ अमेरिका से मांग थोड़ा कमजोर है. Q3 में JLR प्रॉफिट बने रहने की उम्मीद है. कर्ज घटाने को लेकर मैनेजमेंट की कमेंटरी बेहद महत्वपूर्ण होगा.
Also Read Detailed Report..
JLR की सेल जबरदस्त का मिलेगा फायदा
BSE की वेबसाइट पर टाटा मोटर्स (Tata Motors Share) की तरफ से Q3 में JLR सेल्स का डेटा शेयर किया गया है. इसके मुताबिक, JLR की होलसेल सेल्स में सालाना आधार पर 27% और तिमाही आधार पर 4% का ग्रोथ दर्ज किया गया. चाइनीज ज्वाइंट वेंचर को छोड़कर FY24 में अब तक के सेल्स में सालाना आधार पर 28% का ग्रोथ दर्ज किया गया. JLR के Q3 रीटेल सेल्स में सालाना आधार पर 29% और तिमाही आधार पर 2% का ग्रोथ दर्ज किया गया. FY24 के लिए YTD रीटेल सेल्स में सालाना आधार पर 26% का ग्रोथ दर्ज किया गया.
PV, CV की मांग मॉडरेट रहने की उम्मीद
मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि JLR के सेल्स में रिकवरी ट्रैक पर है. टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल और कमर्शियल व्हीकल की मांग में आने वाले समय में मॉडरेट ग्रोथ देखने को मिलेगा. लाइट कमर्शियल व्हीकल (LCV) और लोअर पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में मांग कमजोर पड़ रही है.
Also Read Detailed Report..
NTPC Share री-रेटिंग के लिए तैयार, महारत्न कंपनी पर ब्रोकरेज सुपर बुलिश; जानें झोली भरने वाला टारगेट
JLR की मांग में लगातार आ रहा है सुधार
JLR के लिए मांग में सुधार की उम्मीद है, क्योंकि ग्लोबल पैसेंजर व्हीकल मांग में मजबूती देखी जा रही है. ऑर्डर बुक भी हेल्दी है. Q3 में JLR का ऑर्डर बुक 1.48 लाख यूनिट है. यह Q2 से 20K यूनिट कम है, क्योंकि ऑर्डर फुलफिलमेंट बेहतर हुआ है. ऑर्डर बुक में रेंज रोवर/रेंज रोवर स्पोर्ट और Defender का योगदान 76% है.
Tata Motors Share Price History
9 जनवरी 2024 को टाटा मोटर्स का शेयर 809 रुपए के ऑल टाइम हाई (Tata Motors Share all time high) पर पहुंच गया. तीन महीने में इस स्टॉक ने 30%, छह महीने में 35%, एक साल 105% और 3 साल का रिटर्न 300% से ज्यादा है. 2023 में यह शेयर 6 जनवरी को 381 रुपए के लो पर था. 12 माई 2022 को 366 रुपए के लो पर पहुंचा था. 2021 में 185 रुपए के ले पर और कोरोना के दौरान 24 मार्च 2020 को यह शेयर केवल 63.50 रुपए का मिल रहा था. इसका ऑल टाइम लो 57.55 रुपए का है जो 3 अप्रैल 2001 का भाव है. 22 जुलाई 1998 को इसकी लिस्टिंग हुई थी.
FII, DII का लगातार बढ़ रहा है भरोसा
FII यानी विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी Tata Motors Share सितंबर तिमाही के आधार पर 18.4% पर पहुंच गई है. जून तिमाही में यह 17.72%, मार्च तिमाही में 15.34% और दिसंबर तिमाही में यह 13.89% थी. DII की हिस्सेदारी सितंबर तिमाही के आधार पर 17.51%, जून तिमाही में 18.9% और मार्च तिमाही में 19.39% थी. DII कैटिगरी में Mutual Funds की हिस्सेदारी Q2 में 8.69% से बढ़कर 9.82% पर पहुंच गई. LIC के पास 3.89%, SBI निफ्टी 50 ETF के पास 2.49% और Axis MF के पास 1.22% हिस्सेदारी है.
New Year Picks: नए साल के लिए एक्सिस सिक्योरिटीज ने चुने ये 10 स्टॉक्स, टारगेट समेत पूरी डीटेल
Stocks To BUY In 2024: मोतीलाल ओसवाल ने न्यू ईयर पिक के तौर पर इन 10 स्टॉक्स को चुना
Greenpanel Industries Share साल 2024 में करेगा मालामाल! जबरदस्त आउटलुक के कारण मिला यह बड़ा टारगेट
Stocks To BUY: अगले साल 24200 तक जा सकता है Nifty, 35% तक रिटर्न के लिए टॉप-6 पिक्स
Aditya Vision Share लॉन्ग टर्म ग्रोथ के लिए तैयार, ₹5000 तक जाएगा भाव; फंडामेंटल के साथ समझें
Sansera Engineering Share लॉन्ग टर्म के लिए कैसा है? ब्रोकरेज ने की कवरेज की शुरुआत; पूरी डीटेल
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)