NMDC Share Price Target: पीएसयू स्टॉक्स में इस समय जबरदस्त एक्शन में हैं. ज्यादातर सरकारी कंपनियों के प्रदर्शन में बड़ा सुधार आया है और निवेशक भी इन स्टॉक्स में भर-भर कर निवेश कर कर रहे हैं. कई सारे पीएसयू स्टॉक्स में मल्टी-ईयर ब्रेकआउट देखा जा रहा है. नतीजन BSE PSU index ने 15 सालों का ब्रेकआउट दिया है. बीएसई पीएसयू इंडेक्स 5 सितंबर को 12 हजार के पार न्यू ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ. इसने कैलेंडर ईयर 2007 के स्तर (10748) और कैलेंडर ईयर 2010 के स्तर (10708) के ऊपर बड़ा ब्रेकआउट दिया है. NMDC ने भी हेल्दी ब्रेकआउट दिया है और शॉर्ट टर्म के लिए निवेश की सलाह है.
Table of Contents
PSU Stocks में हो रही है जबरदस्त खरीदारी
ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि टेक्निकल आधार पर BSE PSU index ने तेजी से रिवर्सल (Faster retracement) दिखाया है. 9 महीने की गिरावट को इसने 5 महीने ने अचीव कर लिया है. PSU Stocks चाहे वह रेलवे इन्फ्रास्ट्रक्चर से हो या फिर डिफेंस, पावर, फर्टिलाइजर, मेटल्स, ऑयल एंड गैस से हो. सालों तक इन स्टॉक्स ने अंडरपरफॉर्म किया है. कई स्टॉक्स में हेल्दी ब्रेकआउट मिला है और बायर्स का इंटरेस्ट बढ़ रहा है.
PSU Stocks में NMDC टॉप पिक
ब्रोकरेज फर्म के लिए PSU Stocks में NMDC टॉप पिक में आता है. उसने शॉर्ट टर्म के लिहाज से 3-6 महीने के लिए इस शेयर को निवेशकों के लिए चुना है. 5 सितंबर को यह शेयर पौने चार फीसदी की तेजी के साथ 143.30 रुपए पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 52 वीक का नया हाई 144 रुपए का बनाया है.
NMDC Share Price Target
ब्रोकरेज ने NMDC के शेयर को 131-136 रुपए के रेंज में खरीद की सलाह दी है. 155 रुपए का टारगेट दिया गया है और 125 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. आज की तेजी में यह स्टॉक रेंज से बाहर हो चुका है. ऐसे में निवेशक करेक्शन का इंतजार करें. साथ ही स्टॉपलॉस को जरूर मेंटेन करें.
6 सालों के बाद 130 के ऊपर हेल्दी ब्रेकआउट
मेटल इंडेक्स ने 15 महीने के कंसोलिडेशन को बीते हफ्ते ब्रेक किया है. PSU Metal Stocks में NMDC टर्नअराउंड के लिए बेहतर तैयार है. करीब 6 सालों से यह 130 रुपए के स्तर को नहीं तोड़ पा रहा था. अब यहां हेल्दी ब्रेकआउट मिला है और यह अगले कुछ महीनों में आउटपरफॉर्म करने की उम्मीद है.
एक हफ्ते में 17% का उछाल
एनएमडीसी में एक हफ्ते में करीब 17 फीसदी का उछाल आया है. एक महीने में करीब 27 फीसदी, तीन महीने में 31 फीसदी, इस साल अब तक 17 फीसदी, एक साल में 16 फीसदी और तीन साल में 53 फीसदी का उछाल आया है.
7 हफ्तों से लगातार तेजी के साथ बंद हो रहा NMDC Share
बीते सात हफ्तों से लगातार यह शेयर तेजी के साथ बंद हो रहा है. यह लगातार तीसरा महीना है जब NMDC Share में तेजी देखी जा रही है. 1 सितंबर को ही इस स्टॉक ने 130 का स्तर तोड़ा है. उसके बाद से केवल 3 कारोबारी सत्रों में यह 120 रुपए से 143 रुपए तक पहुंच गया है.
Mutual Funds 3 तिमाही से बढ़ा रही हिस्सेदारी
Mutual Funds की हिस्सेदारी बीते तीन तिमाही से लगातार बढ़ रही है. NMDC में म्यूचुअल फंड की हिस्सेदारी दिसंबर 2022 के आधार पर 4.38 फीसदी थी. मार्च में यह बढ़कर 5.91 फीसदी और जून तिमाही में बढ़कर 6.7 फीसदी पर पहुंच गई है. कुल 29 म्यूचुअल फंड स्कीम्स का इसमें निवेश है.
IDFC First Bank Share के लिए ब्रोकरेज ने दिया यह नया टारगेट, मार्च से अब तक 85% उछला
मल्टीबैगर स्मॉलकैप Datamatics Global Services में करें BUY, 6 महीने में मिलेगा तगड़ा रिटर्न
6 महीने में तगड़ी कमाई कराएगा Jamna Auto Share, बंपर रिटर्न के लिए जानें ब्रोकरेज का टारगेट
बढ़ते टूरिज्म से Chalet Hotels Share में होगी तगड़ी कमाई, 25% रिटर्न के लिए जानें टारगेट
Mahindra CIE Automotive Share लॉन्ग टर्म में करेगा मालामाल , 25% तक रिटर्न के लिए जानें टारगेट
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)