Ashok Leyland Share Price Target: निफ्टी ने इतिहास में पहली बार 11 सितंबर को 20 हजार का आंकड़ा पार किया है. बाजार जोश में है और निवेशकों का जोश भी चरम पर है. हालांकि, इस जोश में होश नहीं खोना है और रीटेल निवेशकों को लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्टमेंट की सलाह दी जा रही है. ब्रोकरेज ऑटो सेक्टर की कंपनी अशोक लीलैंड को लेकर काफी बुलिश नजर आ रहे हैं. इस समय यह शेयर 185 रुपए (Ashok Leyland Share Price Today) के स्तर पर है. आइए जानते हैं कि इस कंपनी का फंडामेंटल कैसा है, आउटलुक कैसा रहेगा और ब्रोकरेज ने शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म का क्या टारगेट दिया है.
Table of Contents
Ashok Leyland Share Price History
अशोक लीलैंड का शेयर 11 सितंबर को 185 रुपए के स्तर पर है. इसका 52 वीक हाई 192 रुपए है जो इसने 16 अगस्त को बनाया है. लो 133 रुपए है जो इसने 28 मार्च को बनाया था. एक महीने से यह शेयर फ्लैट है. 3 महीने में 21 फीसदी, इस साल अब तक 28 फीसदी और एक साल में 11 फीसदी का उछाल आया है. 3 साल का रिटर्न 171 फीसदी है.
अगस्त महीने का सेल्स डेटा कैसा रहा?
अगस्त महीने के लिए वाहन बिक्री डेटा के मुताबिक, अशोक लीलैंड का डोमेस्टिक सेल्स ग्रोथ और निर्यात में अच्छी तेजी रही. डोमेस्टिक वॉल्यूम में सालाना आधार पर 9.4 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया जबकि निर्यात में 26 फीसदी की तेजी रही. मीडियम एंड हेवी कमर्शियल व्हीकल (MHCV) का सेल्स ग्रोथ 17.5 फीसदी रहा जबकि बस की बिक्री में 110 फीसदी की तेजी रही. लाइट कमर्शियल व्हीकल (LCV) की बिक्री में 1.7 फीसदी की गिरावट रही.
Ashok Leyland Share Price Target
इस ऑटो स्टॉक को लेकर सभी ब्रोकरेज बुलिश हैं. शेयरखान ने जून तिमाही के रिजल्ट के बाद टारगेट प्राइस 221 रुपए का दिया है. HDFC सिक्योरिटीज 215 रुपए का टारगेट दिया है. एक्सि डायरेक्ट ने लॉन्ग टर्म का टारगेट 210 रुपए और मीडियम टर्म का टारगेट 205 रुपए का दिया है. मोतीलाल ओसवाल ने 210 रुपए का टारगेट दिया है.
ग्लोबल ब्रोकरेज भी बुलिश, दिया अग्रेसिव टारगेट
Global Brokerage Target की बात करें तो Goldman Sachs ने रेटिंग को डबल अपग्रेड कर BUY की रेटिंग दी थी और टारगेट प्राइस 170 रुपए से बढ़कर 230 रुपए कर दिया था. वर्तमान स्तर से यह टारगेट करीब 25% ज्यादा है. JP Morgan ने ओवरवेट की रेटिंग और टारगेट प्राइस 175 रुपए से बढ़ाकर 200 रुपए किया था.
विदेशी निवेशकों ने बढ़ाई हिस्सेदारी
Ashok Leyland Share Holding Pattern पर गौर करें तो जून तिमाही में FII यानी विदेशी निवेशकों ने हिस्सेदारी बढ़ाई. जून तिमाही में उनके पास कुल 16.59 फीसदी हिस्सा था जो मार्च तिमाही में 14.85 फीसदी था. दिसंबर तिमाही में यह 15.29 फीसदी था. Mutual Funds ने हिस्सेदारी जून में घटाकर 13.24 फीसदी कर दी जो मार्च तिमाही में 14.52 फीसदी थी.
2 इलेक्ट्रिक लाइट कमर्शियल व्हीकल लॉन्च किया है
Ashok Leyland ने हाल ही में 75 साल पूरे किए हैं. इस मौके पर कंपनी ने ग्राउंड ब्रेकिंग इलेक्ट्रिक लाइट कमर्शियल व्हीकल (Electric LCV) को लॉन्च किया है. कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल के एक्सपैंशन के लिए अलग यूनिट Switch Mobility Automotive Ltd बनाया है. स्विच मोबिलिटी ने ही इस मौके पर 2 इलेक्ट्रिक स्मॉल ट्रक- IeV3 and IeV4 को लॉन्च किया है. कंपनी ने पिक-अप सेगमेंट में इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च किया है जहां जबरदस्त मांग है.
बस बनाने वाली दुनिया की चौथी सबसे बड़ी कंपनी
कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Ashok Leyland दुनिया में बस बनाने वाली चौथी सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर है. भारत में कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट की दूसरी सबसे बड़ी मैन्युफैक्चरर है. 50 देशों में इसके प्रोडक्ट्स बिकते हैं. पूरी दुनिया में कंपनी ने 9 मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं और इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली यह देश की पहली कंपनी है.
Ashok Leyland Q1 Results Detailed Report
दुनिया की टॉप-10 कमर्शियल व्हीकल मैन्युफैक्चरर बनने का लक्ष्य
कंपनी के 75 साल पूरे होने पर Ashok Leyland के चेयरमैन दीपक हिंदुजा ने कहा कि हमारा लक्ष्य दुनिया के टॉप-10 कमर्शियल व्हीकल मैन्युफैक्चरर बनने की है. अभी हम 20वें पायदान पर है. कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ में एकबार फिर से यूरोपियन बाजार में घुसने की तैयारी में है. स्विच मोबिलिटी के लिए EV पर फोकस रहेगा और इसके लिए 1200 करोड़ रुपए के कैपिटल एक्सपेंडिचर का प्लान है.
₹100 से सस्ता यह PSU Bank स्टॉक दिलाएगा 25% तक रिटर्न, 6 महीने के लिए ब्रोकरेज ने दिया टारगेट
3 महीने में धमाल मचाएगा Hindustan Aeronautics, जानें नया टारगेट; 6 महीने में 47% रिटर्न
सरकारी डिफेंस कंपनी Bharat Electronics करेगा धमाल, 6 महीने में होगी मुनाफे की बारिश; जानें टारगेट
PSU Stock NMDC 3 महीने में दे सकता है छप्परफाड़ रिटर्न , टारगेट समेत पूरी डीटेल
Engineers India 3 महीने में करेगा धमाल, जानें कहां तक पहुंचेगा भाव; 6 महीने में निवेशकों का पैसा डबल
IDFC First Bank Share के लिए ब्रोकरेज ने दिया यह नया टारगेट, मार्च से अब तक 85% उछला
मल्टीबैगर स्मॉलकैप Datamatics Global Services में करें BUY, 6 महीने में मिलेगा तगड़ा रिटर्न
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)