Hindustan Aeronautics Share Price Target: पिछले एक साल से डिफेंस स्टॉक्स में जबरदस्त एक्शन देखा जा रहा है. खासकर अगस्त महीने में डिफेंस कंपनियों के लिए कई बड़े ऐलान किए गए जिसके बाद इन स्टॉक्स में एक नई तेजी की शुरुआत हुई है. ब्रोकरेज फर्म ICICI Direct ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों में शॉर्ट टर्म के लिहाज से 3 महीने के लिए खरीद की सलाह दी है. यह शेयर 4106 रुपए (Hindustan Aeronautics Share Price Today) पर है.
Table of Contents
Hindustan Aeronautics Share Price Target
ब्रोकरेज ने Hindustan Aeronautics Share को 3900-3980 रुपए के रेंज में खरीदने की सलाह दी है. 4500 रुपए का टारगेट दिया गया है और गिरावट की स्थिति में 3695 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. निवेश की सलाह 3 महीने के लिए है. तीन कारोबारी सत्रों से लगातार यह शेयर तेजी के साथ बंद हो रहा है. इस दौरान यह करीब 150 रुपए बढ़ चुका है.
6 महीने में दिया 47% का रिटर्न
Hindustan Aeronautics का शेयर बीते हफ्ते 4105 रुपए पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 4138 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया है. एक हफ्ते में इस शेयर में 4.15 फीसदी, एक महीने में 8.8 फीसदी, तीन महीने में 16 फीसदी, छह महीने में 47 फीसदी, इस साल अब तक 62 फीसदी, एक साल में 70 फीसदी और तीन साल में करीब 375 फीसदी का उछाल आया है.
Hindustan Aeronautics में क्यों दी गई खरीदारी की सलाह
ICICI Direct ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि कई डिफेंस स्टॉक्स में स्ट्रक्चरल अपट्रेंड दिख रहा है. पिछले 11 हफ्ते से यह शेयर एक कंसोलिडेशन रेंज में था. टेक्निकल स्ट्रक्चर के आधार पर शेयर में मजबूत रैली दिख रही है और करेक्शन कमजोर है. इस स्टॉक के लिए 10 हफ्ते के मूविंग ऐवरेज पर मजबूत बेस बनता दिख रहा है.
टेक्निकल ब्रेकआउट में कहां तक जाएगा भाव
वर्तमान में Hindustan Aeronautics जो टेक्निकल स्ट्रक्चर जो बनता दिख रहा है उसमें जून की रैली का रिपीटशन संभव है जो स्टॉक को 3100 रुपए से 3900 रुपए तक पहुंचाया था. उस आधार पर 23 अगस्त का लो 3715 रुपए के आधार पर अगले 800 रुपए की तेजी 4500 रुपए का टारगेट दिखा रहा है.
एयर मार्शल ने HTT-40 को फ्लाई किया, अब डील की बारी
बीते हफ्ते एयर मार्शल आशुतोष दिक्षित ने Hindustan Turbo Trainer Aircraft – 40 (HTT-40) को फ्लाई किया है. यह एक ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट है जिसका निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स ने किया है. इंडियन एयरफोर्स ने HAL के साथ ऐसे 70 एयरक्राफ्ट के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया है. इसकी पहली डिलिवरी 15 सितंबर 2025 में होगी.
FY24 की दूसरी छमाही में 60 हजार करोड़ का ऑर्डर संभव
HAL ने कॉन्ट्रैक्ट शेड्यूल से पहले लाइट कॉम्बैट हेलिकॉप्टर LCH Prachand को पूरा कर लिया है. ब्रोकरेज की एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को सुखोई एसयू-30 (Sukhoi Su-30) को लेकर करीब 12000 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिल सकता है. इसके अलावा AL31FP और RD33 इंजन को लेकर करीब 30500 करोड़ रुपए और RoH को लेकर 17000 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिल सकता है. कुल मिलाकर FY24 की दूसरी छमाही में कंपनी को करीब 60 हजार करोड़ रुपए का भारी-भरकम ऑर्डर मिल सकता है.
Hindustan Aeronautics को कई देशों से ऑर्डर की उम्मीद
Hindustan Aeronautics को भारत के अलावा कई और देशों से ऑर्डर की उम्मीद है और बातचीत काफी आगे है. अर्जेंटिना के एम्बैसडर ने कहा कि HAL से तेजस एयरक्राफ्ट की खरीदारी पर अभी भी विचार जारी है. गुयाना के नेसिल सिक्योरिटी एडवाइजर डोर्नियर एयरक्राफ्ट (Dornier aircraft) में इंटरेस्टेड हैं. केन्या LCH Prachand को लेकर उत्सुक है. मलेशिया भी Su-30MKM एयरक्राफ्ट के लिए कई तरह के कंपोनेंट खरीदने के लिए आतुर है. HAL ने मलेशिया एयरफोर्स को सर्विस देने का ऑफर किया है.
इंडियन एयरफोर्स के साथ 141 तेजस एयरक्राफ्ट का ऑर्डर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन एयरफोर्स 100 Tejas Mk-1A जेट खरीदने की तैयारी में है. दरअसल इंडियन एयरफोर्स MiG-21 को रिप्लेस करना चाहती है. इसके लिए डिफेंस मिनिस्ट्री को प्रस्ताव भेजा जा चुका है. यह पहले से ऑर्डर किए गए 83 Mk1A जेट के अलावा होगा. ब्रोकरेज के मुताबिक, IAF की तरफ से कुल 141 तेजस फाइटर जेट का ऑर्डर HAL को मिलेगा जिसमें 40 Mk1 टाइप होगा और इसकी डिलिवरी इसी फिस्कल में पूरी हो सकती है. एडिशनल 100 तेजस Mk1A जेट का ऑर्डर कैलेंडर ईयर 2019 तक संभव है. यह ऑर्डर 8 बिलियन डॉलर यानी 65000 करोड़ रुपए का हो सकता है. वर्तमान में HAL की क्षमता हर साल 24 एयरक्राफ्ट तैयार करने की है. ऐसे में कंपनी को टाइमली डिलिवरी के लिए प्रोडक्शन लाइन बढ़ाने पर जोर देना होगा.
GE-HAL डील के बाद HAL रचेगा इतिहास
Hindustan Aeronautics इस समय अमेरिकन डिफेंस कंपनी GE Aviation के साथ मिलकर फाइटर जेट टेक्नोलॉजी की डील पूरी करने में लगा है. माना जा रहा है कि अमेरिकन कांग्रेस से इसकी मंजूरी जल्द मिल जाएगी. इस डील के बाद हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स इंडियन एयरफोर्स के लिए फाइटर जेट बनाएगी. यह कंपनी के लिए गेमचेंजर होगा. बता दें कि अमेरिकन नेवी GE Aviation के इंजन का इस्तेमाल करती है. कुल मिलाकर लॉन्ग टर्म के लिए भी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स एक शानदार स्टॉक है.
सरकारी डिफेंस कंपनी Bharat Electronics करेगा धमाल, 6 महीने में होगी मुनाफे की बारिश; जानें टारगेट
PSU Stock NMDC 3 महीने में दे सकता है छप्परफाड़ रिटर्न , टारगेट समेत पूरी डीटेल
Engineers India 3 महीने में करेगा धमाल, जानें कहां तक पहुंचेगा भाव; 6 महीने में निवेशकों का पैसा डबल
IDFC First Bank Share के लिए ब्रोकरेज ने दिया यह नया टारगेट, मार्च से अब तक 85% उछला
मल्टीबैगर स्मॉलकैप Datamatics Global Services में करें BUY, 6 महीने में मिलेगा तगड़ा रिटर्न
6 महीने में तगड़ी कमाई कराएगा Jamna Auto Share, बंपर रिटर्न के लिए जानें ब्रोकरेज का टारगेट
बढ़ते टूरिज्म से Chalet Hotels Share में होगी तगड़ी कमाई, 25% रिटर्न के लिए जानें टारगेट
Mahindra CIE Automotive Share लॉन्ग टर्म में करेगा मालामाल , 25% तक रिटर्न के लिए जानें टारगेट
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह Money NFO की नहीं है. ब्रोकरेज की रिपोर्ट को आपके सामने विस्तार पूर्वक रखा गया है. निवेश से पहले कंपनी के कामकाज, स्टॉक के प्रदर्शन, बिजनेस आउटलुक, इंस्टीट्यूशनल निवेशकों के रुख समेत तमाम पहलुओं के बारे में जानकारी देने की कोशिश की गई है. अगर आप किसी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर लें.)